औरंगाबाद के फेसर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत, पत्नी का इलाज कराने जा रहा था गया…
Bihar News: औरंगाबाद के गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के फेसर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक 55 वर्षीय अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है.
By Abhinandan Pandey | August 30, 2024 2:25 PM
Bihar News: औरंगाबाद के गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के फेसर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक 55 वर्षीय अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है. मृतक की पहचान अंबा थाना क्षेत्र के मनोरथा गांव निवासी करधनी रजक के रूप में हुई है.
सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि करधनी रजक अपनी पत्नी के साथ गया के एक निजी अस्पताल में दवा कराने के लिए जा रहे थे. फेसर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर गया जाने के लिए वे टिकट कटाकर प्लेटफार्म के सहारे पार कर रहे थे. इसी दौरान अचानक एक ट्रेन आ गई, जिसकी चपेट में आने से उनकी मौत हो गई.
पत्नी की चीखने- चिल्लाने की आवाज सुनकर लोगों की जुटी भीड़
हादसे में मृतक का शव क्षत-विक्षत हो गया. घटना के बाद पत्नी के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना जीआरपी पुलिस को दी. सूचना पर जीआरपी पुलिस पहुंची और फेसर पुलिस से संपर्क कर शव हवाले करा दिया. इधर घटना की सूचना पर परिजन पहुंचे और चीत्कार उठें.
फेसर थाना की पुलिस ने परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने बताया कि मृतक की तीन बेटी व एक बेटा है. बेटा अरविंद कुमार दूसरे प्रदेश में रहकर प्राइवेट जॉब करता है. घटना के बाद से परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है तो वही गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने रेल प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजें की मांग की है.
रांची पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, बोले- झारखंड के मुख्यमंत्री तो जासूस निकले
यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .