औरंगाबाद में हाइवा की टक्कर से उजड़ गए तीन घर, ससुराल जा रहे दंपति की भी गई जान

Bihar News: औरंगाबाद के कुटुंबा थाना क्षेत्र में हाइवा और ऑटो की टक्कर में तीसरे घायल युवक की भी मौत हो गई. हादसे में अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है. मृतक विकलांग रंजीत अपनी पत्नी के साथ ससुराल जा रहा था.

By Anshuman Parashar | July 15, 2025 6:21 PM
an image

Bihar News: बिहार में औरंगाबाद जिला के कुटुंबा थाना क्षेत्र में सोमवार को हुए भीषण सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है. घटना के एक दिन बाद मंगलवार को इलाज के दौरान तीसरे घायल रंजीत राम (30) की भी मौत हो गई. रंजीत गया जिले के आमस थाना क्षेत्र स्थित बलखोरा गांव के रहने वाले थे. हादसे के वक्त वे अपनी पत्नी रूबी देवी के साथ ससुराल हरिहरगंज जा रहे थे.

शिवाला के पास हाइवा ने मारी जोरदार टक्कर

परिजनों के अनुसार, रंजीत और उनकी पत्नी रूबी आमस से बस पकड़कर औरंगाबाद आए थे. वहां से वे एक ऑटो में बैठकर हरिहरगंज के अररुआ गांव स्थित ससुराल के लिए रवाना हुए. ऑटो में कई अन्य यात्री भी सवार थे. जैसे ही ऑटो कुटुंबा के विराज बिगहा शिवाला के पास पहुंचा, सामने से आ रही हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि ऑटो पलट गया और उसमें सवार सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए.

हादसे में पहले ही दो की मौत, तीसरा घायल भी नहीं बच सका

घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रेफरल अस्पताल कुटुंबा पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने एक पुरुष और एक महिला को मृत घोषित कर दिया था. मृतकों में खड़गपुर गांव की संगीता देवी शामिल थीं. गंभीर रूप से घायल रंजीत को सदर अस्पताल भेजा गया, जहां से मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.

पत्नी और भाइयों के भरोसे चल रहा था घर

रंजीत के परिजनों ने बताया कि वह शारीरिक रूप से विकलांग था, जिसके कारण वह घर पर ही रहता था. उसके कोई संतान नहीं थी. पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और घर की जिम्मेदारी पत्नी व भाइयों की कमाई पर थी. इस हादसे ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है.

शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया

घटना के बाद रंजीत के शव को परिजन पहले आमस थाना लेकर गए, फिर कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. नगर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. इधर कुटुंबा थाना पुलिस इस पूरे हादसे की जांच में जुटी है.

Also Read: बच्चे को डूबते देखा, खुद कूद पड़े किशोर… छपरा के दो बेटों की सरयू में दर्दनाक मौत

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version