नहाने के लिए लगाई थी छलांग
मृतक गुड़िया और आरती भी धान रोपने के लिए अपनी-अपनी मां के साथ गयी हुई थी. धान की रोपनी करने के बाद दोनों खेत से घर के लिए निकल गयी. पास में ही दधपी फाटक से उत्तर कोयल नहर का केशहर पूर्वी कैनाल निकला हुआ है. कुछ दिनों से भारी बारिश होने के कारण कैनाल का जलस्तर बढ़ा हुआ है. उसी कैनाल में आरती और गुड़िया दोनों नहाने के लिए छलांग लगाई. कैनाल में पानी अधिक होने के कारण दोनों डूब गई और तेज धार में बहने लगी. इसके बाद दोनों ने शोरगुल मचाया तो आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों की नजर पड़ी. हालांकि लोगों को पहुंचने में थोड़ी देर हो गयी.
चचरी में दोनों का फंस गया था पैर
कैनाल किनारे मनरेगा द्वारा पौधरोपण किया गया है. पौधा को जानवर से बचाने के लिए चचरी लगाया गया था, जिसका चचरी टूटकर नहर स्थित पुल के पास जमा था. गुड़िया और आरती दोनों पानी के तेज धार में बहकर घटनास्थल के पास ही लगे चचरी में दोनों का पैर फंस गया और डूबकर जान चली गयी. थोड़ी देर में ही कुछ लोग वहां पहुंचे तो देखा कि दोनों कैनाल में डूबी हुई है. इसके बाद परिजन भी वहां पहुंचे और कैनाल से दोनों को बाहर निकाला. परिजनों ने दोनों किशोरियों को जिंदा समझकर इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि कैनाल इतना गड्ढा खुदवाया गया है कि उसमें परिजन डूब जा रहे है तो बच्चों के लिए खतरा और भी ज्यादा है.
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
घटना की सूचना पर राजद नेता सह जिला पार्षद शंकर यादवेंदु सदर अस्पताल पहुंचे और रोते बिलखते परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया. उन्होंने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजा दिलाने की बात भी कही है. इस दौरान पैक्स अध्यक्ष शंभु यादव, मुखिया धनंजय यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष सरोज राम, रौशन कुमार मौजूद थे. घटना के बाद अस्पताल कर्मियों ने नगर थाना की पुलिस को सूचना दी. सूचना पर नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराकर परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने बताया कि दोनों मृतकों के पिता किसान हैं. खेतीबाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण करते है. घटना के बाद से गुड़िया की मां पुष्पा देवी, आरती की मां मंजू देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Also Read: Bihar Crime: गोपालगंज में पत्नी की गला रेतकर कर दी हत्या, पुस्तैनी जमीन बेचने को लेकर हुआ था विवाद