बिहार के औरंगाबाद में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, रात भर सड़क पर पड़ा रहा शव

Bihar Road Accident: बिहार के औरंगाबाद में एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गयी. रात भर उसका शव सड़क पर ही पड़ा रहा. सुबह राहगीरों की नजर लाश पर पड़ी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 22, 2025 1:31 PM
an image

Bihar News: औरंगाबाद में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक 35 वर्षीय बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान देव थाना क्षेत्र के केसौर गांव निवासी नरेश शर्मा के पुत्र श्रीराम शर्मा के रूप में हुई है.रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना क्षेत्र के अरथुआ इंजीनियरिंग कॉलेज से पूरब चिरैला रोड में यह हादसा शुक्रवार की देर शाम को हुआ है. शनिवार को सदर अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया. घर से ससुराल जाने के दौरान युवक हादसे का शिकार बन गया.

ससुराल जाने के दौरान हादसे का शिकार बना

शनिवार को सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे मृतक श्रीराम शर्मा के ससुर गया जिले के गुरारू थाना क्षेत्र के ददनापुर गांव निवासी नरेश मिस्त्री ने बताया कि श्रीराम शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे अपने घर से बाइक पर सवार होकर ददनापुर गांव ससुराल जाने के लिए निकला था. इसी दौरान कासमा थाना क्षेत्र के अरथुवा इंजीनियरिंग कॉलेज से पूरब चिरैला रोड में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.

ALSO READ: महाकुंभ स्नान करके बिहार लौट रहे 11 लोगों की मौत, रफ्तार के कहर ने 18 लोगों की निगल ली जिंदगी

रात भर सड़क पर पड़ा रहा शव, सुबह लोगों की पड़ी नजर

मृतक के ससुर ने बताया कि घटना के बाद उसका दामाद पूरी रात घटनास्थल पर ही मृत अवस्था में पड़ा रहा. शनिवार की सुबह जब आसपास के ग्रामीण टहलने निकले तो देखा कि एक युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ है.

आधार कार्ड से हुई पहचान

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कासमा थाना की पुलिस को दी. सूचना पर कासमा थानाध्यक्ष इमरान आलम दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी. जब मृत युवक की तलाशी ली तो उसके पास से आधार कार्ड बरामद हुआ, जिससे पहचान कर घटना की सूचना परिजनों को दी गई. सूचना पर बदहवास परिजन पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठे. इसके बाद कासमा थाना की पुलिस परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां से डॉक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया.

डेढ़ साल की बच्ची का पिता था श्रीराम

परिजनों ने बताया कि मृतक श्रीराम की शादी वर्ष 2019 में ददनापुर गांव में नरेश मिस्त्री की पुत्री बिंदा कुमारी से हुई थी. मृतक की एक डेढ़ वर्ष की पुत्री शानवी है. मृतक चार भाइयों में छोटा भाई था. घटना के बाद से पिता नरेश शर्मा व माता टूनी देवी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वही गांव में मातम पसरा हुआ है.

कासमा थानाध्यक्ष बोले…

कासमा थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है. बाइक को जब्त कर थाना लाया गया है. परिजनों से जरूरी पूछताछ के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

(औरंगाबाद से मनीष राज सिंघम की रिपोर्ट)

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version