बाइक चालक की मौत, युवक घायल

अंबा के बभंडीह खेल मैदान के समीप अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवारों का रौंदा

By SUJIT KUMAR | August 4, 2025 3:58 PM
an image

अंबा के बभंडीह खेल मैदान के समीप अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवारों का रौंदा

प्रतिनिधि, औरंगाबाद/कुटुंबा.

इधर, घटना की सूचना पर परिजन रेफरल अस्पताल कुटुंबा पहुंचे और दोनों घायलों का हाल जाना. इसके बाद चिंटू को लेकर सदर अस्पताल चले गये, लेकिन सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने चिंटू का नब्ज टटोलते मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठे. परिजनों के चीत्कार से सदर अस्पताल का कोना-कोना दहल उठा. थोड़ी देर बाद घायल रंजन को भी रेफरल अस्पताल कुटुंबा के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां उसका उपचार किया गया. इसके बाद अस्पताल कर्मियों की ओर से घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी गयी. नगर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी और फिर शव परिजनों को सौंप दिया.

इधर, घटना की सूचना पर राजद के प्रदेश महासचिव इं सुबोध कुमार सिंह, लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह सोनू, ओबरा विधानसभा प्रभारी सह भाजपा नेता रंजीत कुमार मेहता सदर अस्पताल पहुंचे और रोते-बिलखते परिजनों को समझा-बूझाकर शांत कराया. इं सुबोध सिंह ने घटना पर दुख जताया और कहा कि एनएच 139 पर हर दिन मौत का तांडव हो रहा है, लेकिन सरकार चौड़ीकरण नहीं करा रही है. नेताओं ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मिलने वाली मुआवजा राशि दिलाने की भी बात कही. परिजनों ने बताया कि चिंटू दो भाइयों में छोटा था. उसकी एक बहन है. पिता महेशी मेहता घर पर ही रहकर खेती-बाड़ी करते हैं. चिंटू आइटीआइ फाइनल होने के बाद सेटरिंग का काम करता था. उसकी कमाई से घर परिवार चलता था. अंबा थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है. नगर थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है. परिजनों से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version