कुटुंबा में भाजपा ने संकल्प सभा में गिनायी सरकार की 11 वर्ष की उपलब्धियां

पीएम सूर्य घर योजना, हर घर जल योजना, आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना, जन धन योजना, फसल बीमा योजना, किसान सम्मान योजना समेत अन्य कार्यों पर चर्चा करते हुए मोदी सरकार के 11 साल के कार्यकाल को अमृत काल बताया

By SUJIT KUMAR | June 19, 2025 6:24 PM
feature

अंबा. भाजपा के मंडल कार्यालय अंबा में गुरुवार को संकल्प सभा का आयोजन किया गया. मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी से जुड़े दर्जनों लोग शामिल हुए. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य अशोक सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 11 वर्ष में देश में कई उल्लेखनीय कार्य किये गये हैं. उन्होंने पीएम सूर्य घर योजना, हर घर जल योजना, आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना, जन धन योजना, फसल बीमा योजना, किसान सम्मान योजना समेत अन्य कार्यों पर चर्चा करते हुए मोदी सरकार के 11 साल के कार्यकाल को अमृत काल बताया. अधिवक्ता विजय कुमार निराला ने अपने संबोधन में 11 वर्ष में किये गये विभिन्न उपलब्धियां के बारे में चर्चा की. उन्होंने कहा कि मातृ वंदन योजना, उज्ज्वला योजना, मुद्रा लोन योजना, सौभाग्य योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम आवास योजना जैसी अन्य कई योजना गरीबों के हित में चलायी गयी. जिससे कोई गरीब लाभ लेकर अपना जीविकोपार्जन अच्छे से कर रहे हैं. वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित एवं सुशासित है. जनता के बीच उन्होंने ढेर सारे काम किये हैं, जो जनता के हित में कारगर साबित हो रही है. इस मौके पर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रेखा पासवान, अभय पासवान, पंकज सिंह, सुजीत सिंह, प्रेम चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष डॉक्टर अरुण वर्मा, बलराम साव आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version