निर्वाचितों का गणना प्रपत्र समय से जमा करने का निर्देश

AURANGABAD NEWS.विधानसभा चुनाव को लेकर हसपुरा प्रखंड के बूथ संख्या 41 राजकीय मध्य विद्यालय जलपुरा पूर्वी भाग के सत्यजीत प्रसाद और सुपरवाइजर सत्यम आनंद बीएलए के साथ बैठक करते हुए मतदाता सूची विशेष गणन पुनरीक्षण कार्य को लेकर चर्चा की.

By SUJIT KUMAR | July 20, 2025 6:07 PM
an image

प्रखंड के बूथों पर बीएलओ ने की बीएलए के साथ बैठक

प्रतिनिधि, हसपुरा.

विधानसभा चुनाव को लेकर हसपुरा प्रखंड के बूथ संख्या 41 राजकीय मध्य विद्यालय जलपुरा पूर्वी भाग के सत्यजीत प्रसाद और सुपरवाइजर सत्यम आनंद बीएलए के साथ बैठक करते हुए मतदाता सूची विशेष गणन पुनरीक्षण कार्य को लेकर चर्चा की. सुपरवाइजर सत्यम आनंद ने कहा कि मतदाता सूची में सभी निर्वाचकों का सत्यापन अपने स्तर से करते हुए निर्वाचितों का गणना प्रपत्र जमा करें.इसकी अंतिम तिथि 26 जुलाई निर्धारित है. प्रखंड विकास पदाधिकारी के आदेशानुसार 20 जुलाई को मतदान केंद्र स्तर पर सभी बीलए के साथ बैठक आयोजित की गयी. जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के बीएलए, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मतदाता सूची पर चर्चा की गयी. सूची पर सभी ने अपनी राय दी. राजेश कुमार, ममता कुमारी , अयोध्या सिंह, अनिल कुमार सिंह, बैजनाथ राजवंशी, सतीश कुमार, ओमप्रकाश कुमार सहित कई मतदाता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version