मेधावी छात्राओं को केनरा बैंक देगा प्रोत्साहन राशि

जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय की चार छात्राओं को केनरा बैंक द्वारा तीन तीन हजार की राशि प्रदान की जायेगी

By SUDHIR KUMAR SINGH | July 17, 2025 6:16 PM
an image

औरंगाबाद शहर. जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय की चार छात्राओं को केनरा बैंक द्वारा तीन तीन हजार की राशि प्रदान की जायेगी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने बताया कि केनरा बैंक के प्रबंधक नरेंद्र देव पांडेय द्वारा सीएसआर दायित्व के अंतर्गत अनुग्रह मध्य विद्यालय की चार एससी-एसटी छात्राओं क्रमशः सलोनी कुमारी, दिव्या कुमारी, खुशबू कुमारी व सलोनी कुमारी को विद्या ज्योति योजना के अंतर्गत तीन-तीन हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने के लिए चिह्नित किया है. बैंक से वर्ग छह, सात व आठ की बच्चियों को मेधा के आधार पर चिह्नित करने आये केनरा बैंक के एडवांस सेल्स मैनेजर विक्रम कुमार सिंह एवं कीर्ति सिन्हा ने जानकारी दी कि कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत बैंक की ओर से प्रायः कोई न कोई व्यय सामाजिक सरोकार से संबंधित कार्य के लिए किया जाता है. इसी क्रम में जिले के ख्यातिलब्ध पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में विद्या ज्योति स्कीम के तहत एससी-एसटी वर्ग की छात्राओं को उनके पठन-पाठन कार्य में सुविधा प्रदान करने के लिए प्रोत्साहन राशि देने का प्रबंधक के स्तर से निर्णय लिया गया है. इन छात्राओं का चयन विद्यालय के प्रधानाचार्य उदय कुमार सिंह के सहयोग से किया गया है जिसमें उनके पिछले वार्षिक परीक्षा में प्राप्त सर्वाधिक अंक को रखा गया है. विद्यालय के प्राचार्य एवं शाखा प्रबंधक ने छात्राओं से कहा कि इस राशि को अपनी पढ़ाई से संबंधित जैसे ड्रेस, कॉपी, किताब, पेन या प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित किताबों की खरीद में खर्च करेंगी. उन्होंने छात्राओं को खूब मन लगाकर पढ़ने की बात भी कही. प्रोत्साहन राशि का चेक मिलने की सूचना प्राप्त कर छात्राएं गदगद हो गईं. छात्राओं ने कहा कि इस राशि को पढ़ाई के मद में खर्च करेंगी. वहीं मौके पर मौजूद विद्यालय की शिक्षिका मंजु सिंह, मीना सिंह, रीता सिंह आदि ने बैंक की इस पहल के लिए आभार प्रकट किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version