वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ने अनुमंडल कृषि भवन का किया शिलान्यास
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीठापुर स्थित कृषि भवन से जिन 62 अनुमंडल स्तरीय कृषि भवनों का शिलान्यास किया
By SUJIT KUMAR | May 19, 2025 6:10 PM
दाउदनगर.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीठापुर स्थित कृषि भवन से जिन 62 अनुमंडल स्तरीय कृषि भवनों का शिलान्यास किया, उसमें अनुमंडल कृषि भवन दाउदनगर भी शामिल है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा अनुमंडल कृषि भवन का शिलान्यास किया गया. इसका ऑनलाइन कार्यक्रम पदाधिकारियों कृषि कर्मियों एवं कुछ किसानों ने अनुमंडल कार्यालय में देखा. अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार, बीएमएसआईइसीएल के प्रबंधन परियोजना, कृषि विभाग के अकाउंटेंट श्रीकांत कुमार सिंह, जेई विनय कुमार, सभी कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार तथा किसान योगेंद्र सिंह, भोलानाथ तिवारी, जैनेंद्र कुमार, राणा प्रताप कुमार, सच्चिदानंद सिंह, संजय कुमार आदि उपस्थित थे. 89.13 लाख की लागत से अनुमंडल कृषि भवन का निर्माण कराया जा रहा है, जिसका शिलान्यास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है. इसके निर्माण से अनुमंडल स्तर पर कृषि से जुड़ी सभी सेवाएं किसानों को उपलब्ध हो जायेगी. इस भवन में किसानों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से सभी कृषि संबंधी सेवाएं, योजनाएं तकनीकी सलाह और सरकारी सहायता एक ही छत के नीचे होगी. यह भवन किसानों और सरकार के बीच बेहतर संवाद का माध्यम बनेगा, जिससे निर्णय लेने की प्रक्रिया तेज और पारदर्शी होगी. सूत्रों से पता चला कि इस कृषि भवन का निर्माण 1800 स्क्वायर फुट में कराया जा रहा है. इससे दाउदनगर अनुमंडल के चारों प्रखंडों के किसानों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा. दाउदनगर, ओबरा, गोह और हसपुरा के किसान सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .