पर्यावरण पर संवाद का आयोजन औरंगाबाद नगर. शनिवार को विवेकानंद विजन आइडियल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने आत्मोदय अभियान के तहत हैबसपुर, सरंगा, चरण, महदेवा आदि जगहों पर पौधारोपण कर उपस्थित लोगों के साथ पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण, मृदा संरक्षण, स्वच्छता, स्वास्थ्य, जल संरक्षण आदि मुद्दों पर संवाद स्थापित कर उन्हें इनके प्रति जागरूक किया. चरण के उच्च विद्यालय परिसर में प्रभारी प्रधानाचार्य धर्मराज कुमार द्वारा पौधारोपण किया गया. प्रभारी ने बच्चों के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक सामाजिक कार्य है. उन्होंने उपस्थित बच्चों के साथ पर्यावरण संरक्षण पर संवाद किया और उन्हें प्रेरित किया. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक वसीम अहमद, मनोज मिश्रा, अभिषेक कुमार उपस्थित रहे. वहींए सरंगा में आम जनता के साथ विविआइपीएन्स ने पौधारोपण पर उनके साथ पर्यावरण विषयक संवाद किया. चरण गांव में डॉ अशोक कुमार सिंह, अशोक मिश्र, नागेंद्र सिंह की अगुआयी में पौधारोपण हुआ. महदेवा मंदिर परिसर में संजय सिंह, मंटू सिंह, शैलेश सिंह की देखरेख में यह कार्यक्रम कराया गया. यहां भी छात्रों ने उपस्थित ग्रामीणों के साथ संवाद स्थापित पर पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलायी. पौधारोपण कर बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहल करने के लिए हर्ष जताया. इस कार्य के लिए विद्यालय प्रबंधन का आभार जताया. टीम में शिक्षक अविनाश कुमार, अमरेंद्र कुमार मिश्रा शामिल रहे. विवेकानंद ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के निदेशक डॉ शंभूशरण सिंह ने बताया कि आत्मोदय अभियान के तहत बच्चे समाज से सीधे जुड़कर पर्यावरण, स्वास्थ्य, प्रदूषण, स्वच्छता, जल संकट आदि विषयों पर लोगों से बात करते हैं. चेयरमैन मनीष वत्स ने बताया कि यह कार्यक्रम विवेकानंद परिवार द्वारा विगत 27 वर्षों से विवेकानंद की पुण्यस्मृति में किया जाता रहा है. इस अभियान के तहत समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने तथा एक हजार पौधा लगाने का लक्ष्य पूरा किया गया .
संबंधित खबर
और खबरें