अंबा. भारतीय भाषा समर कैंप के अंतर्गत तीसरे दिन पीएम श्री मध्य विद्यालय कुटुंबा में बच्चों ने संगीत, नृत्य व चित्रकला की प्रस्तुति दी. प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर प्रसाद साहू ने बताया कि विद्यालय में 19 मई से सात दिन तक भारतीय भाषा समर कैंप चलाया जा रहा है. इससे बच्चों में बुनियादी संचार कौशल का विकास होगा. बच्चे बहुभाषावाद की समग्र समझ बनायेंगे. उनमें हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत, मगही, भोजपुरी, मैथिली आदि भाषाओं की समझ बनेगी और उनकी शब्दावली समृद्ध होगी. उन्होंने बताया कि समर कैंप के पहले दिन बच्चों को बुनियादी अभिवादन और अभिव्यक्तियों के बारे में बताया गया. दूसरे दिन बच्चों को बाजार का भ्रमण कराया गया और क्रय करने का कौशल सिखाया गया, जिससे वे वास्तविक जीवन में संवाद कौशल से परिचित होंगे. अभिषेक, पल्लवी, जूली व प्रिया द्वारा ””बड़ा निक लागे हमर देशवा के माटी”” पर नृत्य प्रस्तुत किया गया. सुप्रिया कुमारी ने ””ऐसा देश है मेरा…देशभक्ति गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया. आयत बानो, इंशरा परवीन, सना परवीन ने ऊर्दू ज़बान में ””ये हिंदुस्तां हमारा है.. गीत गाया. लक्ष्मी कुमारी ने सामाजिक गीत ””नून रोटी खाके भले जिनगी बिताई…गाया. अभिषेक और गोलू ने देशभक्ति गीत ””ओ देश मेरे तेरी शान पे सदके …गाया. सपना ने ””सौगंध मुझे इस मिट्टी की देश नहीं झुकने दूंगी”” देशभक्ति गीत गाया. खुशी और निधि ने ””जो शहीद हुए सरहद पे हिंदुस्तान के लिए”” ..देशभक्ति गीत गाया. पिंकी और रिया ने भोजपुरी में ””जा तानी भईया हो देशवा के छोड़ के.. गीत प्रस्तुत किया. प्रधानाध्यापक ने बताया कि चौथे दिन भारतीय व्यंजन, खाद्यान्न, फल, सब्जी आदि के बारे में जानकारी दी जायेगी. कार्यक्रम में सतीश कुमार सिंह, अहमद रज़ा, बिमल चौहान, पूनम उपाध्याय, सत्येंद्र सिंह, मो यूसुफ आलम, कुमारी नंदिनी, संगीता कुमारी, शिक्षा सेवक गोपाल चौधरी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी़
संबंधित खबर
और खबरें