अंबा. कुटुंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत डेहरी गांव में काफी समय से रुका हुआ एनएच 139 के बाइपास निर्माण का कार्य शनिवार को प्रशासन द्वारा काफी मशक्कत के बाद शुरू कराया गया. शुरू कराने के लिए शनिवार को अंचल अधिकारी चंद्रप्रकाश एवं निर्माण एजेंसी से जुड़े अधिकारी बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ रुके हुए निर्माण स्थल पर पहुंचे, जहां उन्हें किसानों का काफी विरोध झेलना पड़ा. इस क्रम में अधिकारी एवं किसानों के बीच काफी खींचातानी हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार झारखंड के हरिहरगंज में एनएच 139 के बाईपास का निर्माण कराया जा रहा है. झारखंड प्रदेश के पड़ने वाले इलाके में कार्य पूर्ण करा दी गई है, लेकिन बिहार में पड़ने वाले हिस्सों में कार्य पिछले दिनों से कार्य अधर में लटका है. इसका मुख्य वजह किसानों को समय पर उचित मुआवजा नहीं मिलना बताया जाता है. हालांकि प्रशासन द्वारा बिहार के भी अधिकतर किसानों को मुआवजा राशि दे दी गई है और कार्य भी तेजी से कराया जा रहा है. इस बीच डिहरी गांव के किसानों को मुआवजा नहीं मिलने के कारण कार्य बंद कराया गया था. किसानों के अनुसार गांव के कमलेश सिंह, पंकज सिंह, श्यामदेव सिंह, बबर सिंह, बिट्टू सिंह, लालदेव सिंह व सतनारायण सिंह को मुआवजा का भुगतान नहीं हुआ है. मुआवजा नहीं मिलने के कारण किसानों ने तकरीबन 140 मीटर दूरी में कार्य रोका गया था. जिसे शुरू करने अधिकारी पुलिस बल के साथ योजना स्थल तक पहुंचे. अधिकारियों एवं पुलिस को पहुंचते ही किसानों ने विरोध करना शुरू कर दिया. उनका कहना था कि मुआवजा को लेकर कमिश्नर के समक्ष मामला चल रहा है, जिसका अब तक फैसला नहीं हुआ है. जब तक कमिश्नर का फैसला नहीं आता है और उचित मुआवजा नहीं मिलता है तब तक काम नहीं होने देंगे. फिर स्थानीय प्रशासन द्वारा उक्त किसानों को समझाकर जल्द भुगतान करवाने में मदद करने की बात कही. प्रशासन एवं किसान में काफी देर तक खींचातानी होती रही. बाद में कुटुंबा थानाध्यक्ष अक्षयवर कुमार सिंह योजनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने इस संबंध में एसडीओ से फोन पर बात कर सीओ के साथ किसान से बात की. इस क्रम में काफी मान मनौव्वल के बाद कार्य शुरू कराया गया. किसानों ने बताया कि अधिकारियों द्वारा 10 जुलाई तक मुआवजा के भुगतान करने का आश्वासन दिया गया है. इस पर सहमति के बाद काम शुरू कराया गया है. अधिकारियों के इस सफलता से बाईपास निर्माण का तेजी से होने की उम्मीद जगी है.
संबंधित खबर
और खबरें