पहले की तरह वर्तमान रिक्तियां पर परिचारी पद पर बहाली की मांग

कार्यालय परिचारी-परिचारी विशिष्ट पद पर नियुक्ति के लिए बीएसएससी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है

By SUDHIR KUMAR SINGH | July 18, 2025 7:15 PM
an image

औरंगाबाद शहर. कार्यालय परिचारी-परिचारी विशिष्ट पद पर नियुक्ति के लिए बीएसएससी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है. शुक्रवार को शहर के गेट स्कूल के मैदान में अभ्यर्थियों ने बैठक की और पूर्व की तरह वर्तमान रिक्तियां के आधार पर कार्यालय परिचारी/परिचारी विशिष्ट पद पर नियुक्ति की मांग की. अभ्यर्थियों ने एकजुटता दिखायी. अभ्यर्थी राहुल कुमार सिंह, उदय कुमार, सरूण कुमार, महेंद्र पासवान, राजकिशोर गुप्ता, अनील कुमार, राणा प्रताप कुमार, विनोद यादव, अवधेश ठाकुर, शंकर प्रसाद, विनय पासवान, गौतम कुमार, श्वेता कुमारी, रितु देवी, रेखा देवी, महेंद्र, जितेंद्र, सिद्धनाथ, अरविंद व वीरेंद्र आदि ने बताया कि जिले में वर्ष 2009 में कार्यालय परिचारी-परिचारी विशिष्ट पद पर बहाली के लिए विज्ञापन संख्या 1/2009 का प्रकाशन किया गया था. इस विज्ञापन के आलोक में 2009 से लेकर 2018 तक वर्तमान रिक्ति के आधार पर तीन चरणों में 503 कार्यालय परिचारियों की बहाली की गयी. इसी विज्ञापन संख्या 1/2009 के आलोक में 14 वर्ष के बाद वर्ष 2023 में बिहार कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से कार्यालय परिचारी पद पर बहाली के लिए ऑनलाइन पोर्टल के जरिये आवेदन लिया गया. इसमें वर्ष 2009 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ही ऑनलाइन आवेदन करने की अनुमति थी. बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा यह ऑनलाइन आवेदन वन टाइम मेजर (एक अवसर) के रूप में प्राप्त किया गया था. अभ्यर्थियों ने बताया कि औरंगाबाद जिले के साथ बिहार के लगभग 29 जिले के अभ्यर्थियों द्वारा बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आवेदन ऑनलाइन प्राप्त किया गया था. अन्य सभी जिलों के अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल कर लिया गया, लेकिन औरंगाबाद जिले के अभ्यर्थियों को वंचित कर दिया गया. इसका कारण यह बताया गया कि जिले में रिक्तियां शून्य है. जबकि जिला प्रशासन द्वारा आरटीआई के माध्यम से मांगे गये जवाब में खुद उन्होंने स्वीकार किया है कि जिले में 102 कार्यालय परिचारी का पद रिक्त है. दूसरे जवाब में 12 रिक्तियां होने की सूचना दी गयी है. जबकि अन्य विभाग में भी रिक्तियां मौजूद है. उन्होंने कहा कि जब वर्ष 2009 में प्रकाशित विज्ञापन के आलोक में विभिन्न चरणों में नौ वर्षों तक चली बहाली प्रक्रिया के तहत वर्तमान रिक्तियां के आधार पर 503 कार्यालय परिचारियों की नियुक्ति की गई. फिर 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा से वंचित क्यों किया गया. आखिर एक अवसर का महत्व क्या है. हमलोगों की मांग है कि वर्तमान रिक्ति के आधार पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जाये. अन्यथ हमलोग चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे. इस मौके पर रंजीत कुमार यादव, उर्मिला देवी, सकलदीप राम, चंद्रशेखर आजाद, जितेंद्र राम, सत्येंद्र राम, कमलेश राम, रविंद्र राम, अनील कुमार, प्रमिला देवी, उपेंद्र यादव, अखिलेश राम, सुरेंद्र पासवान, कुलदीप, दीना, ओमप्रकाश, धीरेंद्र सहित अन्य अभ्यर्थी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version