दुधैला में मेडिकल कॉलेज निर्माण की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन

समाहरणालय पर ग्रामीणों ने की आवाज बुलंद, नवीनगर विधायक ने किया नेतृत्व

By SUJIT KUMAR | August 4, 2025 4:29 PM
an image

समाहरणालय पर ग्रामीणों ने की आवाज बुलंद, नवीनगर विधायक ने किया नेतृत्वएसडीओ को ज्ञापन सौंप मेडिकल कॉलेज निर्माण की उठायी मांग

प्रतिनिधि, औरंगाबाद कार्यालय.

बारुण प्रखंड के दुधैला गांव में मेडिकल कॉलेज निर्माण की मांग का मुद्दा अब गर्म होने लगा है. धरना-प्रदर्शन से लेकर आंदोलन तक की रणनीति तैयार हो गयी है. दुधैला के इलाके में मेडिकल कॉलेज निर्माण कराने की मांग को लेकर सोमवार को कई गांवों के ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर अपनी आवाज बुलंद की. ढोल-नगाड़े व गाजे-बाजे के साथ मांग उठाते हुए समाहरणालय पहुंचे और नारेबाजी के बीच अपनी मांगें रखीं. इसके बाद दानी बिगहा में ग्रामीणों ने धरना दिया. बड़ी बात यह थी कि प्रदर्शन व धरना का नेतृत्व नवीनगर के राजद विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह ने किया. पंच-सरपंच संघ के अध्यक्ष व जदयू नेता पप्पू ज्वाला सिंह, कांग्रेस नेता प्रदीप कुमार सिंह, सरपंच नीलम देवी, पंचायत समिति सदस्य उमा देवी, मुरारी सिंह, कृष्णा मेहता, रामबचन मेहता, संतोष मेहता, नवनीत प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि अरुण मेहता, कमलेश यादव, मुखिया विजय कुमार, वासुदेव सिंह, जनार्दन सिंह, तपेश्वर चौधरी, रामाशंकर सिंह समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे.

ज्ञापन से दिलाया डीएम का ध्यानप्रदर्शन व धरना के बाद दुधैला इलाके के ग्रामीणों ने अपनी मांगों से संबंधित ध्यान ज्ञापन के माध्यम से डीएम को दिलाया. कहा कि दुधैला में रेलवे स्टेशन के नजदीक 60 एकड़ जमीन खाली पड़ी है. यह क्षेत्र चारों तरफ से पक्की सड़क से जुड़ा है. स्टेशन से महज एक किलोमीटर की दूरी पर उक्त जमीन है. देश के सभी महानगरों के लिए रेलवे सुविधा जुड़ी हुई है. इस भूमि पर मेडिकल कॉलेज के निर्माण से बारुण, दाउदनगर, ओबरा, नवीनगर, औरंगाबाद, गोह, मदनपुर, देव, हसपुरा और रफीगंज से आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी. इलाका भी शांतिपूर्ण है. भूमि का निरीक्षण जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग पटना ने किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version