हत्या के मामलों में आश्रितों को मिली नौकरी

जिला स्तरीय सतर्कता व अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न

By SUDHIR KUMAR SINGH | July 30, 2025 6:26 PM
an image

जिला स्तरीय सतर्कता व अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न

प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर.

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार (निवारण) अधिनियम 1989 के तहत पीड़ितों को न्याय और सहायता सुनिश्चित करने को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. बैठक की संयुक्त अध्यक्षता जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री व पुलिस अधीक्षक अंबरीष राहुल ने की. यह इस साल की दूसरी जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. बैठक के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक कुल 382 पीड़ितों को दो करोड़ 90 लाख रुपये मुआवजा राशि का भुगतान किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि जिले में पीड़ितों को समय पर सहायता देने की दिशा में प्रशासन पूरी संवेदनशीलता और तत्परता से कार्य कर रहा है. यह भी बताया गया कि हत्या से संबंधित 24 मामलों में मृतकों के आश्रितों को जून 2025 तक पेंशन की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गयी है. साथ ही पांच मामलों में मृतकों के परिजनों को सरकारी सेवा में परिचारी के पद पर नियुक्ति भी दी गयी है, जो प्रशासन की पीड़ित केंद्रित नीतियों की संवेदनशीलता का प्रमाण है.

पीड़ितों को सुरक्षा प्रदान की जाये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version