औरंगाबाद/गोह. गोह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का प्रभार नहीं सौंपे जाने के कारण यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सिविल सर्जन द्वारा पत्र जारी किये जाने के बावजूद वर्तमान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिनव चंद्रा द्वारा अब तक वरीय चिकित्सक डॉ शिव शंकर कुमार को प्रभार नहीं सौंपा गया है, जिससे मामला सुर्खियों में है. वैसे अब यह मामला डीएम के संज्ञान में भी पहुंच गया है और चर्चाएं भी हो रही है. प्रभार सौंपे जाने को लेकर सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा 12 जून को जारी पत्र के माध्यम से वर्तमान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिनव को वरीय चिकित्सक डॉ शिवशंकर कुमार को गोह पीएचसी का प्रभार सौंपने का निर्देश दिया गया था. उक्त पत्र में जिक्र किया गया है कि स्वास्थ्य विभाग की अधिसूचना संख्या 1017(2) दिनांक 11 सितंबर 2020 के तहत डॉ शिव शंकर कुमार की नियुक्ति की गयी थी तथा विभागीय अधिसूचना संख्या 599(2) दिनांक 15 अप्रैल 2025 द्वारा उन्हें गोह के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित किया गया था. वहीं वर्तमान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिनव की नियुक्ति विभागीय अधिसूचना 1190(3), दिनांक दो सितंबर 2021 के द्वारा देवकुंड अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में की गयी है. जबकि, स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न पत्रों के माध्यम से स्पष्ट निर्देश जारी किया गया कि उन्हें उसी संस्थान का प्रभारी सह व्ययन पदाधिकारी बनाया जा सकता है. ऐसे में गोह पीएचसी में पदस्थापित वरीयतम चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिवशंकर कुमार को प्रभार सौंपने का निर्देश दिया गया. सिविल सर्जन द्वारा आदेश दिया गया था कि 24 घंटे के अंदर प्रभार का आदान-प्रदान किया जाये, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. जब डॉ शिवशंकर ने इ-मेल के माध्यम से सिविल सर्जन कार्यालय को सूचित किया तो पुन: डॉ अभिनव चंद्रा को स्मार पत्र भेजते हुए कहा गया कि गोह पीएचसी प्रभारी सह निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी के प्रभार का आदान-प्रदान सुनिश्चित करें, अन्यथा इसे अनुशासनहीनता माना जायेगा. इसके बावजूद उन्होंने प्रभार नहीं सौंपा.
संबंधित खबर
और खबरें