मेन्यु के अनुसार भोजन नहीं बनने पर जतायी नाराजगी, जल्द करें सुधार

वरीय उप समाहर्ता ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, लापरवाही पर कार्रवाई की दी चेतावनी

By SUJIT KUMAR | June 17, 2025 5:49 PM
feature

वरीय उप समाहर्ता ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, लापरवाही पर कार्रवाई की दी चेतावनीऔरंगाबाद ग्रामीण. मंगलवार को वरीय उपसमाहर्ता रितेश यादव ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान वे सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड के ओपीडी पहुंचे, जहां रोस्टर के अनुसार ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक कर्मियों व स्वास्थ्यकर्मियों से पूछताछ की. हालांकि, इस दौरान रोस्टर के अनुसार सभी डॉक्टर व चिकित्सा कर्मी मौजूद थे. वैसे कुछ चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी बिना यूनिफॉर्म में थे. उन्होंने सभी चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों को ड्यूटी के दौरान यूनिफॉर्म में रहने का निर्देश दिया. इसके बाद ओटी व अन्य कक्ष की जांच की तो साफ-सफाई संतोषजनक मिला. इसके बाद उन्होंने संतोष जाहिर किया, लेकिन जब उन्होंने मरीजों को दिये जाने वाले भोजन की जांच की तो मेन्यु के अनुसार भोजन नहीं बना था. इस पर नाराजगी जतायी और कहा कि आगे से इसमें सुधार करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जायेगी. जब उन्होंने जन्म प्रमाण पत्र काउंटर की जांच की तो वह बंद मिला. इस संबंध में उपाधीक्षक ने कहा कि जन्म प्रमाण पत्र काउंटर पर तैनात कर्मी छुट्टी पर है. वहां मौजूद कई लोगों ने वरीय समाहर्ता से शिकायत की कि एक माह से आवेदन दे रहे हैं, फिर भी प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हो रहा हैं. जो लोग पैसा दे रहे है, उन्हें एक घंटे के अंदर प्रमाण पत्र बनाकर दे दिया जा रहा हैं. इस पर उन्होंने कहा कि इसकी जांच करायी जायेगी. दोषी पाये जाने वाले कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा प्रसव वार्ड, महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, ओटी, माइनर ओटी, आइसीयू, हीट स्ट्रोक को लेकर बनाये गये वार्ड आदि की जांच की. गड़बड़ी पाये जाने पर संबंधित कर्मियों को फटकार लगायी और सुधार करने का निर्देश दिया.

रोस्टर का पालन किया जा रहा है कि नहीं इसकी भी जांच की

वरीय समाहर्ता ने बताया कि ड्यूटी से लगातार चिकित्सकों के गायब रहने की शिकायत मिल रही थी. इसके बाद डीएम श्रीकांति शास्त्री के निर्देश पर नया रोस्टर बनाया गया है. रोस्टर का पालन किया जा रहा है कि नहीं इसकी भी जांच की गयी है. जांच में चिकित्सक व कर्मी रोस्टर के अनुसार ड्यूटी करते पाये गये. उन्होंने सभी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया की सदर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को परेशानी नहीं होनी चाहिए. इसके अलावे उन्होंने नयी बिल्डिंग में संचालित विभिन्न विभागों का भी अवलोकन किया. जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी जायेगी. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जांच में सब कुछ सामान्य पाया गया है. निरीक्षण के बाद वरीय पदाधिकारी द्वारा जो निर्देश दिया गया है उसका अनुपालन कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि पहले के जिस रोस्टर के अनुसार डॉक्टरों व चिकित्साकर्मियों की ड्यूटी लगायी थी, उससे डॉक्टर ड्यूटी करने से कतराते थे. डीएम के आदेश पर जो रोस्टर बनाया गया है उसके अनुसार सब कुछ ठीक ठाक चल रहा है. पहले की अपेक्षा सदर अस्पताल की व्यवस्था में सुधार हो रहा है. मरीजो को कोई कमी न हो इसका खासा ध्यान रखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version