तपती धूप से नन्हें पैरों को मिलेगी राहत, बच्चों के बीच बांटी चप्पलें

डॉ प्रकाशचंद्रा ने तुरंत हरकत में आते हुए अपनी टीम के सदस्यों को सूचित किया और बच्चों के लिए चप्पल लेकर विद्यालय पहुंचने का निर्देश दिया

By SUDHIR KUMAR SINGH | May 16, 2025 6:40 PM
feature

फोटो-54-स्कूली बच्चों के साथ टीम के सदस्य

दाउदनगर.

एक शिक्षक की पहल पर तपती धूप से बचाव के लिए नन्हें पैरों को हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा ने चप्पल प्रदान किया. टीम के सदस्य एवं वार्ड पार्षद चिंटु मिश्रा ने बताया कि दाउदनगर प्रखंड के करमा कला स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में बीपीएससी शिक्षक के रूप में कार्यभार संभालने वाले भगवान बिगहा निवासी रजनीश यादव ने प्रार्थना के दौरान देखा कि भीषण गर्मी में कई बच्चे नंगे पैर स्कूल आये हैं. बच्चों की इस हालत को देखकर रजनीश का हृदय द्रवित हो गया. उन्होंने तुरंत हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा के संरक्षक डॉ प्रकाश चंद्रा को फोन कर इसकी जानकारी दी. रजनीश स्वयं भी इस सामाजिक संगठन के सक्रिय सदस्य हैं. डॉ प्रकाशचंद्रा ने तुरंत हरकत में आते हुए अपनी टीम के सदस्यों को सूचित किया और बच्चों के लिए चप्पल लेकर विद्यालय पहुंचने का निर्देश दिया. टीम के सदस्य तत्काल 50 जोड़ी चप्पल लेकर स्कूल पहुचे, जिनमें से 26 जोड़े चप्पल उन मासूम बच्चों को वितरित किये गये, जो नंगे पैर तपती धरती पर चलकर विद्यालय आये थे. इस सराहनीय कार्य के बाद डॉ प्रकाशचंद्रा ने सभी नागरिकों से अपील किया है कि यदि वे किसी भी बच्चे को इस भीषण गर्मी में नंगे पैर स्कूल जाते हुए देखें तो तुरंत इसकी सूचना दें, ताकि ऐसे जरूरतमंद बच्चों की मदद की जा सके. यह घटना न केवल नव नियुक्त शिक्षक रजनीश यादव की संवेदनशीलता को दर्शाती है, बल्कि हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा के सेवा भाव और तत्परता का भी प्रमाण है. ऐसे प्रयासों से समाज में एक सकारात्मक संदेश जाता है और जरूरतमंदों को सहायता मिलती है. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक नरेंद्र कुमार सिंह, शिक्षक अजीत कुमार, रंभा कुमारी, कुमारी नीरू, प्रियंका कुमारी, शिवानी कुमारी, अविनाश राय, अरुण कुमार, रजनीश कुमार के अलावा हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा के सदस्य राव मनीष यादव, चिंटू मिश्रा, प्रशांत इंद्र गुरु, नीतीश यादव उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version