जूनियर व सबजूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों का जलवा, जीते पदक

बिहार बॉक्सिंग संघ के तत्वावधान में कटिहार में 10 से 12 जून तक चले 16वां राज्य जूनियर एवं सब जूनियर बालक-बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया

By SUJIT KUMAR | June 13, 2025 7:03 PM
an image

कटिहार में 10 से 12 जून तक चले 16वां राज्य जूनियर एवं सब जूनियर बालक-बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शामिल हुए थे खिलाड़ी प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण. बिहार बॉक्सिंग संघ के तत्वावधान में कटिहार में 10 से 12 जून तक चले 16वां राज्य जूनियर एवं सब जूनियर बालक-बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. जिले की 18 सदस्यीय टीम ने अलग-अलग भार वर्ग में भाग लिया, जिसमें 14 खिलाड़ियों ने मेडल प्राप्त किया. जूनियर वर्ग के 55 किलो भार वर्ग में अनीश पाल ने स्वर्ण पदक जीता. अब वे 19 जून से हरियाणा के रोहतक में होने वाले जूनियर राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बिहार टीम की ओर से भाग लेंगे. इसके अलावा रवि रंजन कुमार ने 46 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक, आशीष कुमार ने 48 किलो में कांस्य, अविनाश कुमार ने 52 किलो कांस्य, कुणाल कुमार ने 57 किलो कांस्य, राजकुमार ने 80 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया. वहीं सब जूनियर बालक वर्ग में हर्ष कुमार ने 58 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त कर अपना स्थान बिहार टीम में पक्का किया. इसी तरह सब जूनियर बालक वर्ग में आदित्य कुमार ने 52 केजी भार वर्ग में कांस्य पदक एवं निशांत कुमार ने 55 किलो भार में कांस्य पदक प्राप्त किया. बालिका वर्ग में नित्या पांडेय और संस्कृति सिंह ने अपने भार वर्ग में अपना दबदबा कायम रखते हुए अपने प्रतिद्वंदी को नॉक आउट कर इस वर्ष भी स्वर्ण पदक हासिल किया और अपना स्थान बिहार टीम में सुनिश्चित किया. बालिका वर्ग में खुशी शर्मा ने 33 किलो भार वर्ग में एवं अन्न्या प्रियदर्शी ने46 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक से चूक गए और रजत पदक प्राप्त की. वहीं अदिति राज ने 43 केजी भार वर्ग में कांस्य पदक जीता. कोच अखिल राज ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि अगले वर्ष और ज्यादा मेडल जीतने का लक्ष्य रखते हुए उसी अनुसार तैयारी करायी जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version