प्रत्येक बीएलओ के कार्यों की नियमित रूप से समीक्षा की जाये और प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध करायी जाये प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर. कलेक्ट्रेट परिसर स्थित टाउन हॉल में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने की. बैठक का मुख्य उद्देश्य विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची के अद्यतन कार्य, विशेषकर गणना प्रपत्रों के शत-प्रतिशत संकलन एवं डिजिटल अपलोडिंग की प्रगति की गहन समीक्षा करना था. इस क्रम में जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रत्येक बीएलओ अपने क्षेत्र अंतर्गत प्रत्येक घर से गणना प्रपत्र अनिवार्य रूप से संकलित कर बीएलओ नेट पोर्टल के माध्यम से त्वरित अपलोडिंग सुनिश्चित करें. जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता, पारदर्शिता और समावेशिता लोकतांत्रिक व्यवस्था का मूल आधार है, जिसे अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए अद्यतन कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही कदापि बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक बीएलओ के कार्यों की नियमित रूप से समीक्षा की जाये एवं प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध करायी जाये. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रह जाये और विशेष रूप से प्रथम बार मतदाता बनने वाले युवाओं, महिलाओं, दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता के साथ सूची में शामिल किया जाये. बैठक में जनजागरूकता से संबंधित गतिविधियों को भी सघन रूप से संचालित करने पर बल दिया गया, ताकि आम नागरिकों को मतदाता सूची अद्यतन कार्यक्रम के महत्व की जानकारी प्राप्त हो और वे अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर सूची में नाम जोड़वाने की प्रक्रिया में भागीदार बनें. पदाधिकारियों ने लिया संकल्प जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित समय-सीमा के भीतर सभी कार्य पूर्ण किया जायेगा, ताकि आगामी निर्वाचन प्रक्रिया पारदर्शी, निष्पक्ष एवं त्रुटिरहित ढंग से संचालित की जा सके. बैठक के अंत में सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने मतदाता सूची अद्यतन कार्य को तत्परता, सजगता एवं पूर्ण उत्तरदायित्व के साथ निर्धारित समय-सीमा में निष्पादित करने का संकल्प लिया गया. मौके पर जिले के सभी प्रखंड स्तरीय निर्वाचनी पदाधिकारी, बीएलओ पर्यवेक्षक, उप निर्वाचन पदाधिकारी, नजारत सहित अन्य निर्वाचन दायित्व से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें