भीषण गर्मी में बिजली कटौती से दाउदनगर के उपभोक्ताओं को हुई परेशान दाउदनगर. भीषण गर्मी में बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान है. वहीं, पेड़ की डालियों के टूटकर गिरने के कारण भी बिजली आपूर्ति ठप हो जा रही है. इसी तरह का नजारा रविवार की रात करीब 12 बजे से लेकर तीन बजे अहले सुबह तक देखने को मिला. नगर पर्षद रोड में एक पेड़ की डाली टूटकर बिजली तार पर गिर पड़ी. इसके कारण पूरे शहर में बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गयी. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद डाली को हटाकर बिजली आपूर्ति बहाल करायी गयी, लेकिन फिर भी कुछ इलाकों में आपूर्ति ठप रही. वैसे भी थोड़ी-सी बारिश में ही दाउदनगर में बिजली आपूर्ति बाधित होना एक आम बात है. लोगों का कहना है कि थोड़ी-सी बारिश होने पर भी दाउदनगर में बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है. कारण टेक्निकल फॉल्ट बताया जाता है.कभी-कभी रात भर बिजली आपूर्ति बाधित रहती है. ऐसी स्थिति में यदि समय रहते पेड़ की डालियां की छटाई नहीं करायी गयी तो बारिश होने की स्थिति में बिजली आपूर्ति बाधित होने जैसी परिस्थितियां उत्पन्न होते रहेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें