औरंगाबाद शहर. पंचायत उपचुनाव के सुचारू, पारदर्शी व शांतिपूर्ण आयोजन के लिए मतदान पदाधिकारियों एवं मतदान कर्मियों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. यह प्रशिक्षण नगर भवन में तीन पालियों में आयोजित किया गया, जिसमें 675 मतदान कर्मियों ने भाग लेकर निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी तकनीकी, प्रशासनिक एवं व्यावहारिक जानकारियां प्राप्त कीं. संचालन मुख्य मास्टर प्रशिक्षक राजकुमार प्रसाद गुप्ता ने किया. उनके साथ मुख्य प्रशिक्षक के रूप में सैयद मोहम्मद दायम व कुंदन कुमार ठाकुर ने सत्रों का संचालन किया. इन प्रशिक्षकों ने कर्मियों को इवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की बारीकियों, मतदाता पहचान की प्रक्रिया, मतदान केंद्र की व्यवस्था, पीठासीन अधिकारी डायरी की प्रविष्टि, मॉक पोल, अंतिम मतदान रिपोर्ट की तैयारी, मशीन सीलिंग एवं मतदान उपरांत की विधियों की विस्तृत जानकारी दी. प्रशिक्षण को अधिक प्रभावशाली और व्यावहारिक बनाने के लिए ऑडियो-विजुअल साधनों, गाइड पुस्तिकाओं और डेमो सेट्स का उपयोग किया गया, जिससे उपस्थित कर्मियों को निर्वाचन प्रक्रिया की गहराई तक समझ मिल सके. तीनों पालियों में प्रशिक्षण व्यवस्था सुव्यवस्थित, अनुशासित और समर्पण भाव से संचालित हुई, जिसमें प्रत्येक कर्मी की भागीदारी सक्रिय एवं उत्साहपूर्ण रही. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के मार्गदर्शन में तैयार की गयी प्रशिक्षण रूपरेखा, संचालन व्यवस्था एवं प्रशिक्षण सामग्री ने कार्यक्रम को सफलता की ऊंचाई तक पहुंचाया. उन्होंने अपने संदेश के माध्यम से सभी कर्मियों से अपेक्षा की है कि वे अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा, पारदर्शिता और सावधानी के साथ निभाएं, ताकि पंचायत उप निर्वाचन जिले में शांतिपूर्ण एवं आदर्श रूप से संपन्न हो. मौके पर डीडीसी अनन्या सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी मो गजाली सहित अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें