त्रुटिरहित मतदाता सूची बनाने में सभी की सहभागिता जरूरी

सभी एआरओ ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

By SUDHIR KUMAR SINGH | July 15, 2025 6:39 PM
an image

सभी एआरओ ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत मंगलवार को औरंगाबाद जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सहायक निर्वाची पदाधिकारियों (एआरओ) द्वारा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ व्यापक स्तर पर बैठकों का आयोजन किया गया. इन बैठकों का उद्देश्य मतदाता सूची का त्रुटिरहित अद्यतन, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन की पूर्व तैयारी, तथा मतदाताओं के बीच व्यापक जन-जागरूकता सुनिश्चित करना था. बैठक के दौरान सहायक निर्वाची पदाधिकारियों द्वारा पुनरीक्षण अभियान के विभिन्न चरणों की विस्तृत जानकारी साझा की गई तथा यह बताया गया कि आयोग द्वारा निर्धारित गणना प्रपत्रों के भराव, संकलन एवं डिजिटल अपलोडिंग की प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शिता के साथ संचालित की जा रही है. राजनीतिक दलों से अनुरोध किया गया कि वे अपने स्तर से अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें तथा उन्हें गणना प्रपत्र भरने हेतु प्रोत्साहित करें, जिससे कोई भी पात्र मतदाता नामांकन से वंचित न रह जाये. अपने स्तर से क्षेत्र के लोगों को सही जानकारी दें, ताकि लोग मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के प्रति प्रेरित होकर गणना प्रपत्र भरें. सभी प्रतिनिधियों को यह भी अवगत कराया गया कि मतदाता सूची से संबंधित सुधार कार्यों के दौरान किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचनाओं या अफवाहों पर ध्यान न दें. निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए दिशा-निर्देश एवं सूचना ही प्रामाणिक माने जाएं. आम लोगों से अपील की गयी कि वे केवल आधिकारिक स्रोतों जैसे कि जिला निर्वाचन कार्यालय की वेबसाइट, सोशल मीडिया पेज अथवा संबंधित बीएलओ से ही जानकारी प्राप्त करें. साथ ही राजनीतिक दलों से यह अपेक्षा की गयी कि वे अपने कार्यकर्ताओं को इस संबंध में प्रशिक्षित एवं संवेदनशील बनाएं, ताकि वे किसी भी स्तर पर अफवाह न फैलाएं और प्रशासन के साथ समन्वय बनाते हुए इस अभियान में सक्रिय सहयोग प्रदान करें. बैठक के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया तथा अधिक से अधिक लोगों को इसके प्रति जागरूक करने की बात कही. अधिकारियों ने कहा कि बैठकों का मूल उद्देश्य सभी संबंधित पक्षों को सहभागी बनाकर लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करते हुए एक समावेशी, पारदर्शी एवं त्रुटिरहित निर्वाचक नामावली तैयार करना है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version