दारुल उलूम मुहमदीय मदरसा केराप से चार बच्चे भागकर पहुंचे स्टेशन, पुलिस ने किया बरामद

आरपीएफ ने चारों बच्चों को किया एनजीओ के हवाले

By SUJIT KUMAR | May 22, 2025 7:02 PM
an image

रफीगंज. रफीगंज थाना क्षेत्र के केराप गांव स्थित दारुल उलूम मुहम्मदिया मदरसा से चार बच्चे भागकर अपने घर जाने के लिए रफीगंज स्टेशन पहुंचे. प्लेटफार्म नंबर पांच पर बच्चों की संदिग्ध गतिविधियों को देखकर आरपीएफ के जवानों ने पूछताछ की और फिर अपने संरक्षण में ले लिया. जानकारी मिली कि उक्त बच्चों को औरंगाबाद के एक एनजीओ को सौंप दिया गया. एनजीओ के सक्रिय कर्मियों ने चारों बच्चों को सीडब्ल्यूसी में प्रस्तुत किया जहां से बालकों के सर्वोतम हित में आश्रय गृह में आवासित कराया गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर राम सुमेर ने बताया कि मले की छानबीन की जा रही है. आखिर बच्चे किस कारण भागे इसकी पड़ताल हो रही है. आरपीएफ ने सीडब्ल्यूसी को दिये गये आवेदन में बताया है कि गश्ती के दौरान प्लेटफार्म पर चार नाबालिग बच्चे अपने पीठ पर काले रंग का पिट्ठू बैग लेकर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे थे, जिन्हें पकड़कर आरपीएफ कार्यालय लाया गया. पूछताछ करने पर सभी बच्चों ने रोते हुए बताया कि वे दारुल उलूम मुहम्मदीया मदरसा केराप से भागकर अपने घर अररिया जाने के लिए निकले थे. भागने की कोशिश में लगे बच्चों में अररिया जिले के महलगांव थाना क्षेत्र के मलहरिया गांव निवासी साजिद शाह के 12 वर्षीय पुत्र मो मुशरफ, मलहोइयां गांव निवासी मनोहर आलम के 11 वर्षीय पुत्र मों हसनैन, टेकना मदैला गांव निवासी रिजवान शाह के 12 वर्षीय पुत्र दिलजान और मलहरिया गांव निवासी सनबीर शाह के 11 वर्षीय पुत्र मो कैफ शामिल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version