Loan Scam: औरंगाबाद में सस्ते लोन के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो साइबर ठग गिरफ्तार

Loan Scam: लोगों को कम ब्याज पर लोन दिलाने का झांसा देकर ठगने वाले एक गिरोह का खुलासा हुआ. औरंगाबाद में साइबर थाना पुलिस इस गिरोह के दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

By Anand Shekhar | January 13, 2025 12:48 PM
an image

Loan Scam: औरंगाबाद में साइबर थाना पुलिस ने साइबर जालसाजों के एक ऐसे नेटवर्क को तोड़ दिया है जो भोले-भाले ग्राहकों को 2% ब्याज पर लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी करते थे. साइबर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दाउदनगर से दो साइबर जालसाजों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में जहानाबाद जिले के ओधारी थाना क्षेत्र के अरहित दौलतपुर गांव निवासी सुनील और भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के रामशहर निवासी अभिषेक शामिल हैं.

प्रतिबिम्ब पोर्टल पर पुलिस कर रही थी निगरानी

औरंगाबाद पुलिस की ओर से जारी बयान के अनुसार पिछले कुछ महीनों से औरंगाबाद साइबर थाना प्रतिबिम्ब पोर्टल पर साइबर ठगी से जुड़े कुछ चुनिंदा मोबाइल नंबरों की निगरानी और जांच कर रहा था. इसी क्रम में टेक्निकल सर्विलांस के जरिए एक संदिग्ध नंबर का लोकेशन दाउदनगर में मिला. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध नंबर को ट्रैक किया और लोकेशन पर पहुंचकर दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया.

कैसे करते थे ठगी ?

गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि वे खुद को टाटा कैपिटल और धनी फाइनेंस का कर्मचारी बताते थे. वे कर्नाटक राज्य के फर्जी मोबाइल नंबर लेकर वहां के लोगों को 2% ब्याज पर लोन दिलाने का झांसा देते थे. इसके बाद प्रोसेसिंग फीस के नाम पर ग्राहकों से ऑनलाइन पेमेंट अपने फर्जी बैंक खाते में जमा करवाते थे. पैसे जमा होने के बाद वे ग्राहकों के मोबाइल नंबर ब्लॉक कर देते थे.

Also Read : BPSC Protest: क्या अब खत्म हो जाएगा BPSC प्रोटेस्ट? आज राज्यपाल से मिलेगा छात्रों का प्रतिनिधिमंडल

न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी

गिरफ्तार ठगों के खिलाफ साइबर थाना में कांड संख्या 10 /25 दर्ज किया गया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. पुलिस इस नेटवर्क के अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है.

Also Read : पटना छोड़कर नहीं जाना चाहते शिक्षक, दरभंगा से सबसे ज्यादा ट्रांसफर के आवेदन

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version