58 लाख से होगा हसपुरा पुराने थाना रोड का कायाकल्प

हसपुरा शहर के पुराने थाना रोड यानी कीचड़ व गड्ढे वाली जर्जर सड़क से अब जल्द लोगों को निजात मिलने वाला है

By SUJIT KUMAR | July 23, 2025 4:44 PM
an image

हसपुरा. हसपुरा शहर के पुराने थाना रोड यानी कीचड़ व गड्ढे वाली जर्जर सड़क से अब जल्द लोगों को निजात मिलने वाला है. उक्त जर्जर सड़क के जीर्णोद्धार की कवायद शुरू हो गयी है. लगभग 58 लाख रुपये की राशि से सड़क का कायाकल्प होगा. अमझर शरीफ पंचायत की मुखिया पम्मी कुमारी एवं हसपुरा पैक्स अध्य्क्ष ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि लंबे समय से इंतजार के बाद उक्त सड़क के निर्माण की उम्मीद जगी है. स्थानीय मुहल्ले के लोगों के साथ-साथ अमझर शरीफ, बरैलीचक, शिवदत बिगहा, मिल्लत कॉलोनी, सिनेमा हॉल रोड मुहल्ला के लोगों में हर्ष का माहौल कायम हो गया है. इधर, जानकारी मिली कि पुरानी थाना रोड के प्रेम चौक से बरैलीचक बांधी होते हुए अमझरशरीफ तक सड़क का निर्माण कराया जाना है. वर्षों से इस सड़क की हालत ऐसी बनी हुई है की एक कदम पैदल चलना मुश्किल है. सड़क पर बड़े-बड़े गढ़े उभरे है और नाली की पानी सड़क पर ही बहता है. अभी हाल के मुहर्रम में ताजिया जुलूस को लेकर लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा. जर्जर सड़क के निर्माण के लिए लंबे समय से लोग इंतजार कर रहे थे. अब इंतजार टेंडर निकलने पर समाप्त हो गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा सड़क निर्माण के लिए टेंडर निकाली गयी है. निर्माण कार्य के बाद छह वर्षों तक सड़क का मेंटेनेंस भी शामिल है. निर्माण में 54 लाख व मेंटेनेंस में चार लाख रुपये खर्च होंगे. भाजपा के मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा, चन्द्रकांत मुन्ना, महामंत्री अनिल आर्य, वीरेंद्र कुमार ने बताया कि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक मनोज शर्मा के अथक प्रयास से इस सड़क का कायाकल्प होने वाला है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version