बिहार में जानलेवा हुई गर्मी, औरंगाबाद में हीटवेव से 10 लोगों की मौत

औरंगाबाद में भीषण गर्मी और लू के प्रकोप से सोमवार को दस लोगों की मौत हो गई है. अस्पतालों में मरीजों और उनके परिजन की भीड़ लगी रही.

By Anand Shekhar | June 17, 2024 7:10 PM
an image

Heat Wave In Bihar: बिहार के औरंगाबाद जिले में भीषण गर्मी और लू का कहर जारी है. हर दिन कोई न कोई अपनी जान गंवा रहा है. एक बार फिर गर्मी और लू से 10 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. हालांकि प्रशासनिक स्तर पर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. सदर अस्पताल और जिले के अन्य सरकारी अस्पतालों में लू और तपिश से परेशान मरीजों की भीड़ लगी हुई है. पारा 44 से 45 डिग्री के बीच झूल रहा है. न तो लू का कहर थम रहा है और न ही गर्मी का प्रकोप.

मदनपुर में तीन लोगों की मौत

जानकारी मिली कि सोमवार को मदनपुर में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है. मृतकों में मदनपुर थाना क्षेत्र के वार पिपरछांव गांव निवासी जीतन प्रजापत (50 वर्ष), सलैया थाना क्षेत्र के खजूवतिया निवासी शीतलवसीया देवी (60 वर्ष) , पाठक बीघा गांव के राजदेव भुईया और गुरुआ थाना क्षेत्र के सरईटांड निवासी बालकृष्ण रिकियासन (72 वर्ष) शामिल है. वहीं काजीचक निवासी भोला मिस्त्री (50 वर्ष), सलैया निवासी युगेश प्रसाद (58 वर्ष), पडरिया निवासी अनिष्का कुमारी की हालत गंभीर बतायी जा रही है. पतेया निवासी सुदमिया देवी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया है.

ड्यूटी पर रहे डॉक्टर कुमार जय ने बताया कि उक्त सभी लोग हीटवेव का शिकार हुए है. तीन लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गयी है. तीन मरीजों को गंभीर अवस्था में रेफर कर दिया गया है. सभी लोग तेज बुखार व कै-दस्त से ग्रसित थे. मृतक जीतन प्रजापत को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.

सिमरा में सूरत से लौटने के बाद एक की मौत

सोमवार की शाम सदर अस्पताल में सिमरा थाना क्षेत्र के दरमी गांव निवासी 35 वर्षीय सिकेंद्र पासवान की मौत हो गयी. परिजनों ने लू से मौत की आशंका जताई है. परिजनों ने बताया कि सिकेंद्र अपने परिवार के साथ सूरत में रहता था. रविवार की दोपहर अपने पूरे परिवार के साथ ट्रेन से अनुग्रह नारायण रोड उतरा. इसके बाद वह अपने ससुराल कुटुंबा थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव चला गया. पता चला कि रविवार की रात उसकी तबीयत बिगड़ गयी. उसे तेज बुखार के साथ उलटी और दस्त की शिकायत होने लगी. इसके बाद परिजनों ने उसे पास के ही एक निजी क्लिनिक में इलाज कराया. सोमवार की सुबह जब तबीयत में कुछ सुधार न हुआ तो परिजन रेफरल अस्पताल कुटुंबा लेकर गए, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सोमवार की शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. परिजन शव का पोस्टमार्टम कराए बिना ही घर लेकर चले गए.

रायपुरा मोड़ पर चालक की मौत

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रायपुरा मोड़ के समीप हीट वेव की चपेट में आने से एक ट्रक चालक की मौत हो गई. मृतक की पहचान मदनपुर प्रखंड के सलैया निवासी गुंजन कुमार के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि गुंजन ट्रक चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. रविवार को वह रायपुरा मोड़ के समीप ट्रक को खड़ा कर आराम कर रहा था. इसी दौरान भीषण गर्मी और तेज लू की चपेट में आने से ट्रक से गिरकर अचेत हो गया. घटना के बाद अन्य साथियों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

पखारी गांव की महिला की मौत

फेसर थाना क्षेत्र के पखारी गांव में भीषण गर्मी की चपेट में आने से एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान उक्त गांव निवासी गोविंद सिंह की पत्नी गायत्री देवी के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार गायत्री तेज लू व गर्मी की चपेट में आ गयी थी. परिजनों द्वारा उसका इलाज भी कराया जा रहा था. इसके बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. महिला की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया. बड़ी बात यह है कि कई लोगों की मौत सदर अस्पताल में होने के बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये शव घर ले गये.

Also Read: भीषण गर्मी को लेकर पटना और गया के स्कूलों में बढ़ी छुट्टियां, डीएम ने जारी किया आदेश

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version