देव प्रखंड अंतर्गत पुलिया निर्माण की जगी उम्मीद

कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत देव प्रखंड के बेढना पंचायत अंतर्गत नकटी व भलोदर गांव के बीच रामरेखा नदी पर, बंधुआ पंचायत के हैदरचक गांव में घोडदाहा नदी पर, बंधुआ पंचायत के ही खैरा गांव में लीलजी नदी पर निर्माण कार्य होने की उम्मीद है

By SUDHIR KUMAR SINGH | May 14, 2025 6:53 PM
feature

अंबा. देव प्रखंड अंतर्गत विभिन्न जगहों पर पुलिया निर्माण होने की उम्मीद जगी है. जिन स्थानों पर पुलिया निर्माण होने की उम्मीद है, उनमें कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत देव प्रखंड के बेढना पंचायत अंतर्गत नकटी व भलोदर गांव के बीच रामरेखा नदी पर, बंधुआ पंचायत के हैदरचक गांव में घोडदाहा नदी पर, बंधुआ पंचायत के ही खैरा गांव में लीलजी नदी पर निर्माण कार्य होने की उम्मीद है. कुटुंबा विधायक राजेश कुमार के निजी सहायक रामपति राम ने बताया कि उक्त कार्य कुटुंबा विधायक के प्रयास से कराया जाना है विधायक द्वारा पुलिया निर्माण हेतु ग्रामीण कार्य विभाग को पत्र लिखा गया था. विधायक प्रयास से विभाग की अभियंता प्रमुख ने कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना अंतर्गत प्रस्तावित पुल निर्माण के लिए चेकलिस्ट एवं आवश्यक जानकारी की मांग की है. अभियंता प्रमुख के पत्र के अनुसार पुल का निर्माण किराया जाना प्रस्तावित है. विधायक के इस प्रयास कार्य के लिए विभागीय कार्रवाई शुरू होने से महागठबंधन कार्यकर्ता एवं आसपास के ग्रामीणों ने हर्ष जताया है. हर्ष जताने वालों में सविता देवी, नंदकिशोर यादव, रविंद्र कुमार सिंह, रत्नाकर सिंह, प्रमोद राम, कांग्रेस के कुटुंबा प्रखंड अध्यक्ष नीलम सिंह, डॉ रंजीत वर्मा, सोनू कुमार यादव, अवध कुमार यादव, विपिन यादव, शेखर गुप्ता, पार्टी के प्रवक्ता रामाकांत पांडेय, कृष्ण यादव, सत्येंद्र यादव, सूबेदार यादव, रामदीप यादव, सुरेश ठाकुर, सुबोध यादव, संतोष यादव, पंकज राम, बलि राम, जनेश्वर राम, धनंजय सिंह आदि का नाम शामिल है. लोगों ने बताया कि पुलिया निर्माण होने से आसपास के इलाका में आवागमन करने में सहूलियत होगी. वर्तमान में नदी पर पल नहीं होने से बरसात के दिनों में आवागमन करने में लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version