गरीबों का आशियाना सजाने वाले आवास सहायक उपेक्षित, जताया रोष

हड़ताल पर रहे आवास सहायकों ने कहा- मांगों को पूरा करे सरकार

By SUDHIR KUMAR SINGH | June 23, 2025 6:53 PM
an image

हड़ताल पर रहे आवास सहायकों ने कहा- मांगों को पूरा करे सरकार प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर. गरीबों का आशियाना सजाने वाले आवास सहायक खुद दर्द से कराह रहे हैं. जिलेभर के आवास सहायकों ने सरकार पर उपेक्षित करने का आरोप लगाया और रोष जताया. वैसे जिलेभर के आवास सहायक विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर डटे हैं. यह हड़ताल 27 जून तक चलेगी. इसके बाद यदि मांगें पूरी नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है. राज्य संघ के आह्वान पर जिला इकाई द्वारा आंदोलन का शंखनाथ किया गया है. सोमवार को जिला इकाई के बैनर तले जिलेभर के आवास सहायक शहर के गेट स्कूल के मैदान में इक्कठा हुए और मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की. आवास सहायकों ने एकजुटता दिखायी. इसमें जिलाध्यक्ष समरेश सिंह, कोषाध्यक्ष शिवम कुमार, अशोक कुमार, सुबोध सिंह, योगेंद्र कुमार, सुधांशु दुबे, अमित सिंह, अनुज कुमार सिंह, संतोष कुमार, सतीश कुमार, अजय कुमार, मुकेश कुमार, रागिनी कुमारी, सविता कुमारी, मृणाल सिंह, आर्यन कुमार, निशांत कुमार, विक्की कुमार सहित अन्य ने कहा कि सरकार द्वारा हमसभी को उपेक्षित किया जा रहा है. यह अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि पिछले कई महीनों से विभाग द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में कार्य में प्रगति का बहाना बनाकर या लाभुक के झूठे बयान व शिकायत मात्र के आधार पर सेवामुक्त एवं एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई में बहुत तेजी आई है. अधिकांश मामलों में यह स्पष्ट है कि आवास कर्मियों से बिना स्पष्टीकरण पूछे या बिना किसी निष्पक्ष जांच के ही संविदा व नियोजन रद्द करने की कार्रवाई कर दी गई है. जबकि सभी आवास कर्मी अपने कर्त्तव्यों एवं दावित्वों का निर्वहन ससमय निष्ठापूर्वक एवं ईमानदारी के साथ कर रहे हैं. एक तरफ स्थानीय व्यक्तियों द्वारा तो दूसरी तरफ दबंगों एवं बिचौलियों द्वारा आवास कर्मी के साथ दुर्व्यवहार एवं मारपीट की घटनाएं की जा रही है. इन परिस्थितियों में कार्य करना काफी कठिनाई हो रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार मानवाधिकार आयोग द्वारा ग्रामीण आवास कर्मियों के मानदेय में वृद्धि करने का आदेश विभाग को दिया गया है. उक्त आदेश के चार वर्षों बित जाने के बाद भी मानदेय में वृद्धि की घोषणा विभाग द्वारा नहीं की जा रही है. वर्तमान में महंगाई के दौर में मौजूदा मानदेय की राशि पर कार्य करना एवं जीवन-यापन करना असंभव है. संघ द्वारा लगातार विभाग व सरकार को वस्तु स्थिति से अवगत कराया जाता रहा है. परंतु इस संबंध में विभाग द्वारा आशातीत कदम नहीं उठाया गया. इन्हीं सब बातों को लेकर राज्यभर के आवास कर्मियों में आक्रोश एवं रोष व्याप्त है. जिस कारण संघ के राज्य परिषद् ने यह निर्णय लिया है कि उक्त समस्याओं एवं मांगों को लेकर राज्य स्तरीय हडताल पर जाना उचित होगा. इसकी सूचना विभाग एवं सरकार को पूर्व में दी गयी है, ताकि समय रहते विभाग इस पर उचित कार्रवाई कर सके. इसके बाद भी सरकार एवं विभाग द्वारा उक्त समस्याओं एवं मांगों पर गंभीरतापूर्वक ध्यान नहीं दिया जाता है, तो बाध्य होकर 27 जून के बाद अनिश्चतकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version