पेंशन में बढ़ोतरी स्वागत योग्य निर्णय : पूर्व सांसद

पूर्व सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विधवा, महिलाओं और दिव्यांगजनों को अब हर महीने 400 रुपये की जगह 1100 रुपये पेंशन देने का जो निर्णय लिया गया है वह स्वागत योग्य है

By SUJIT KUMAR | June 21, 2025 7:08 PM
an image

औरंगाबाद कार्यालय. पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विधवा, महिलाओं, वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को हर महीने 400 रुपये मिलने वाली पेंशन को बढ़ाकर 1100 रुपये किये जाने पर आभार जताया है. पूर्व सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विधवा, महिलाओं और दिव्यांगजनों को अब हर महीने 400 रुपये की जगह 1100 रुपये पेंशन देने का जो निर्णय लिया गया है वह स्वागत योग्य है. यह बढ़ी हुई पेंशन जुलाई महीने से मिलेगी और हर महीने के 10 तारीख को सभी लाभार्थियों के खाते में भेजना सुनिश्चित किया जायेगा. इसके अंतर्गत एक करोड़ नौ लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को मदद मिलेगा एवं इसके साथ ही जीविका दीदियों के लिए लोन पर ब्याज दर में तीन प्रतिशत की कमी की गयी है. बिहार में डबल इंजन की सरकार में लगातार विकास का कार्य तेजी से हो रहा है. प्रधानमंत्री द्वारा बिहार को विकास के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण सौगातें दी गयी है. निश्चित ही इस फैसले से बिहार के लोगों को लाभ होगा. एनडीए सरकार समाज के हर वर्ग की चिंता करती है. बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत मिलने वाली मासिक राशि में बड़ी बढ़ोतरी कर एक बहुत ही महत्वपूर्ण जनहितकारी निर्णय लिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version