युद्धबंदी के लिए अमेरिका व इजरायल पर दबाव बनाये भारत : राजाराम

भाकपा माले ने मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस, इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध पर जताई चिंता

By SUJIT KUMAR | June 18, 2025 6:46 PM
feature

भाकपा माले ने मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस, इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध पर जताई चिंता दाउदनगर. भाकपा माले के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर सोमवार को दाउदनगर-बारुण रोड स्थित वार्ड सात के एक मैरेज हॉल में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता माले नगर सचिव बिरजू चौधरी ने की, जबकि संचालन नगर सांसद प्रतिनिधि कयूम अंसारी ने किया. मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य एवं काराकाट सांसद राजाराम सिंह ने कहा कि वर्तमान में विश्वभर में युद्धोन्माद की स्थिति बन चुकी है. उन्होंने इजरायल-फिलिस्तीन और रूस-यूक्रेन संघर्ष का उल्लेख करते हुए कहा कि इजरायल द्वारा लगातार हमलों से फिलिस्तीन का अस्तित्व खतरे में है. इजरायल की युद्धनीति को अमानवीय करार देते हुए उन्होंने कहा कि स्कूल, अस्पताल जैसे नागरिक स्थलों पर बमबारी कर निहत्थे नागरिकों, महिलाओं, बच्चों और वृद्धों को निशाना बनाया जा रहा है. राजाराम सिंह ने कहा कि अमेरिका अपने साम्राज्य विस्तार के उद्देश्य से इजरायल को समर्थन दे रहा है और भारत को इस पर अपनी स्पष्ट भूमिका तय करनी चाहिए. उन्होंने मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़नी चाहिए और भारत सरकार को इजरायल से सभी प्रकार के सैन्य व सामरिक सहयोग तत्काल समाप्त करना चाहिए. सभा को राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज, प्रो सुदामा सिंह, आइसा नेता डॉ कुणाल किशोर सहित कई अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया. सभी ने वैश्विक शांति और इंसानियत की रक्षा के लिए एकजुटता की अपील की. कार्यक्रम में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जहांगीर कुरैशी, लतीफुर्रहमान, फातमा खातून, बसंती देवी, महेंद्र राम, रामचंद्र चौहान, फिरोज आलम, सरफराज आलम, जीतबहन राम, संजय राम, रवि चौधरी, बेलाल अहमद, मुश्ताक कुरैशी, शाब्दुल्ला कुरैशी, वहीद कुरैशी, नन्हक कुरैशी, रामशकल मेहता, शकील कुरैशी, जावेद कुरैशी, नरसिंह चौधरी, मनोज पंडित, बरातू कुरैशी, अशरफ कुरैशी, हलीम कुरैशी, बारी कुरैशी, मुख्तार कुरैशी और आजाद कुरैशी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version