जलसा कालीन से बुनकरों का पलायन रुका

खरांटी बने केंद्र का केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने किया निरीक्षण

By SUJIT KUMAR | June 18, 2025 4:42 PM
feature

खरांटी बने केंद्र का केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने किया निरीक्षण ओबरा. खरांटी स्थित जलसा कालीन का वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव अनुज ओझा, हस्तशिल्प एवं सहायक निदेशक पटना मुकेश कुमार तथा जिला उद्योग विभाग के एमडी ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान संस्था के निदेशक शत्रुघ्न प्रसाद से पूरी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के बुनकरों द्वारा बेहतर तरीके से कालीन तथा दरी निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को बताया कि प्रवासी बुनकरों को सतत रोजगार संस्था द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है. सैकड़ों बुनकरो को रोजगार दिया गया है. भारत सरकार द्वारा यह संस्था स्थापित की गयी है, जिससे क्षेत्र के बुनकरों को रोजगार मिल रहा है और पलायन को भी रोकने में मदद मिल रही है. अधिकारियों ने वहां कार्य कर रहे बुनकरों से निर्माण से संबंधित जानकारी ली. अधिकारियों ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में इस तरह का उद्योग होने से खासकर जो बुनकर बेरोजगार रह रहे थे उनके लिए यह सुनहरा अवसर है. इस रोजगार से बुनकर अपने बाल बच्चों का जीवनयापन करने में जुटे है. भारत सरकार द्वारा जो योजना चलायी गयी है वह खासकर मजदूर वर्ग तथा बुनकरों के हित में सराहनीय है. स्पॉट लाइन में संस्था काफी आगे बढ़ चुकी है. सभी उपस्थित कर्मियों के उज्जवल भविष्य की कामना की. इधर, संस्था के निदेशक शत्रुधन कुमार सिंह ने बताया कि भारत सरकार के संबंधित पदाधिकारी एवं पटना से चलकर आये सहायक निदेशक मुकेश कुमार तथा उद्योग विभाग के पदाधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण करते हुए विकास कार्यों की गति देने से संबंधित जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version