काशवी काजल ने फिशरीज साइंस में गोल्ड मेडल प्राप्त कर जिले का किया नाम रोशन

AURANGABAD NEWS.बारूण प्रखंड क्षेत्र के मौआर खैरा गांव निवासी काशवी काजल ने पूसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज के कॉलेज ऑफ फिशरीज साइंस में गोल्ड मेडल प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है.

By SUJIT KUMAR | July 20, 2025 6:34 PM
an image

पूसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने दिया पुरस्कार

प्रतिनिधि, औरंगाबाद/कुटुंबा.

बारूण प्रखंड क्षेत्र के मौआर खैरा गांव निवासी काशवी काजल ने पूसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज के कॉलेज ऑफ फिशरीज साइंस में गोल्ड मेडल प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. उनकी कामयाबी से ग्रामीणों से लेकर उसके सगे संबंधियों में खासा उत्साह है. काशवी के पिता मनीष मौआर की मौत वर्षों पूर्व में हो गयी है. उनकी माता मनीषा कुमारी गृहिणी है. वर्तमान में उनके परिजन श्रीकृष्ण नगर मुहल्ला औरंगाबाद में रहते हैं. काशवी ने विपरीत परिस्थिति में कठिन परिश्रम व दृढ़ इच्छा शक्ति के बदौलत यह मुकाम हासिल की है. वह मैट्रिक व इंटर की पढ़ाई डीएवी पब्लिक स्कूल औरंगाबाद से की है.वहीं बीएससी एजी व एमएससी एजी की डिग्री पूसा यूनिवर्सिटी से हासिल की है. उसे फिशरीज साइंस में उत्कृष्ट उपलब्धियां के लिए कॉलेज गोल्ड मेडल व विजिटर गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है. गोल्ड मेडल का पुरस्कार भारत सरकार के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान व सूबे के उपमुख्य मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से प्रदान किया है. इधर, स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर गांव के आर्यन मौआर, रोहन मौआर, दीपक नाथ, अनीस कुमार, लव कुमार, मनीष कुमार, घोस्ता के दीपू कुमार, बिट्टू कुमार व औरंगाबाद के नीलमणि कुमार, धर्मेंद्र शर्मा, सुनील शर्मा, अश्विनी कुमार व गौतम कुमार तथा विनोद पांडेय ने हर्ष जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version