Aurangbad News: कब्र से निकाल कर किया गया पूर्व मुखिया के पिता का अंतिम संस्कार, अब होगी आगे की कार्रवाई

Aurangbad News: शव की पहचान होने के बाद रविवार की रात में ही फेसर व जम्होर थाने की पुलिस उस स्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से जेसीबी से शव को निकाले जाने की कार्रवाई शुरू की. हालांकि रात में शव को नहीं निकाला जा सका. इसके बाद सोमवार की सुबह कार्रवाई की गई और शव को निकाला गया.

By Paritosh Shahi | March 3, 2025 12:52 PM
an image

Aurangbad News, मनीष राज सिंघम: औरंगाबाद जिला के फेसर थाने की पुलिस द्वारा जम्होर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव स्थित अदरी नदी के किनारे 28 फरवरी को एक लावारिस शव को दफनाया गया था. रविवार को उस अज्ञात शव की पहचान उसके परिजनों द्वारा कर ली गयी है. दफनाए गए शव को जेसीबी के माध्यम से निकालकर जम्होर और फेसर थाने की पुलिस ने ग्रामीणों की उपस्थिति में सोमवार की सुबह परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद परिजन उक्त शव को अंतिम संस्कार के लिए अपने घर लेकर चले गए.

मृतक के पुत्र ने क्या बताया

मृतक की पहचान गया जिला के गुरारू प्रखंड के महिमापुर गांव निवासी शिव पासवान के रूप में हुई है. शव लेने पहुंचे मृतक के पुत्र मलपा पंचायत के पूर्व मुखिया संजय पासवान ने बताया कि उनके पिता पिछले कई दिनों से लापता थे. लापता होने के बाद से उनकी खोज बिहार, झारखंड, बंगाल एवं अन्य जगहों पर की गई, लेकिन कही भी उनका सुराग नहीं मिल पाया. जब फेसर थाने की पुलिस द्वारा अज्ञात शव दफनाए जाने की जानकारी प्राप्त हुई तो फेसर थाना आकर शव से संबंधित जानकारी ली और जब पुलिस ने शव की तस्वीर दिखाई. तस्वीर देखने के बाद उस शव की पहचान हुई.

जोर शोर से हुई थी चर्चा

मृतक के पुत्र ने इसके लिए फेसर व जम्होर थाने की पुलिस के साथ साथ कर्मा भगवान पंचायत के मुखिया बीरेंद्र पासवान, पंचायत समिति सदस्य सुनील पासवान, समाजसेवी विमलेश सिंह सहित रामपुर के सभी ग्रामीणों के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने इस कार्य में अपना भरपूर सहयोग दिया. 28 फरवरी को इस शव को अपने क्षेत्र में न दफना कर दूसरे थाना क्षेत्र में दफनाए जाने का मामला रामपुर के समाजसेवी विमलेश सिंह ने उठाया था, जिसकी चर्चा जोर शोर से हुई थी.

फेसर थानाध्यक्ष वर्षा कुमारी ने दूसरे थाना क्षेत्र में शव को दफनाए जाने की बात को इनकार किया था. अंततः ग्रामीणों की बात सही निकली और उस शव की पहचान हुई. दूसरे थाना क्षेत्र में शव दफनाने के बाद ग्रामीणों नव फेसर थाना का विरोध भी किया था. थानाध्यक्ष वर्षा कुमारी ने बताया कि लावारिश शव की पहचान कर परिजनों को सौंप दी गयी है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: तेलंगाना टनल में फंसे संतोष साहू के गांव से ग्राउंड रिपोर्ट : पत्नी बोली- उनके सिवा कमाने वाला कोई नहीं

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version