नाटक मंचन कर बच्चे को स्कूल भेजने का दिया संदेश

छोटी फील्ड हसपुरा के समीप स्थित डायमंड पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में ठिठोली सामाजिक एवं सांस्कृतिक दर्पण संस्थान द्वारा नुक्कड़ नाटक व गीत संगीत प्रस्तुत किया

By SUJIT KUMAR | May 19, 2025 4:41 PM
an image

हसपुरा.

शिक्षा के विकास व बच्चों को बेहतर शिक्षा व संस्कार देने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है. यह संदेश दिया जा रहा है कि बिना पढ़े मनुष्य का जीवन अंधकारमय है. छोटी फील्ड हसपुरा के समीप स्थित डायमंड पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में ठिठोली सामाजिक एवं सांस्कृतिक दर्पण संस्थान द्वारा नुक्कड़ नाटक व गीत संगीत प्रस्तुत किया. चौराही रोड, अमझर शरीफ तथा मेहंदिया रोड आदि क्षेत्रों में सार्वजनिक जगहों पर टीम लीडर मो फिरोज अहमद के साथ कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया. नहीं रहेंगे भूल में खुशबू है हर फूल, हर बच्चा स्कूल में व मेरा बच्चा जायेगा पढ़ने जरूर स्कूल में जैसे गाने से स्थल गूंज उठा. कलाकारों ने खूब वाहवाही लूटी. अपने बच्चों को शीघ्र नामांकन करने के लिए अभिभावकों से अपील की गयी. इस दौरान संस्थान के प्राचार्य सीपी सिंह, सचिव विजय कुमार कर्ण व ग्रामीणों ने कलाकारों को उत्साहवर्धन कराया. कहा कि शिक्षा के बिना हमारा जीवन अधूरा होती है. इसलिए अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देना हर माता-पिता व परिवार का प्रथम दायित्व है. इसके प्रति जागरूकता आयी है, लेकिन बच्चों को पढ़ाने में और अधिक रुचि लेने की जरूरत है. आज के बच्चे कल के भविष्य हैं. बच्चे नन्हे पौधों के समान होते हैं, जिसे शुरू से जी देखभाल करने की जरूरत होती है. जिस प्रकार एक माली छोटे-छोटे पौधे की देखभाल कर उसे बड़ा करता है उसी प्रकार आप एक ऐसे विद्यालय में बच्चों को पढ़ाएं जहां बेहतरीन शिक्षा व संस्कार देकर उन्हें काबिल बनाया जा सके. इसलिए हर धर्म में हमें शिक्षा लेने के लिए प्रेरित किया जाता है. अभिभावकों से अपने बच्चों को विद्यालय में नामांकन कराने की अपील की. कलाकार रामदेव राम, दशरथ राम, सुषमा कुमारी, रविंद्र कुमार, रामेश्वरी प्रसाद, मो तालिब, श्याम नारायण राम, मुमताज अहमद, ज्योति कुमारी आदि कलाकारों ने अहम अभिनय कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया.
संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version