औरंगाबाद में मॉब लीचिंग, युवक की पीट-पीटकर एक की हत्या, शव से लिपटकर चीत्कार उठे परिवार के लोग

Aurangabad: ग्रामीणों के मुताबिक पकड़े गए लोगों के पास से पिलास और खंती बरामद किया गया. NTPC खैरा थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

By Paritosh Shahi | March 29, 2025 5:25 PM
an image

Aurangabad, मनीष राज सिंघम: औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के पथरा गांव के ग्रामीणों ने दो युवकों को चोर समझकर शोरगुल मचाकर जमकर पिटाई कर दी. मारपीट की घटना में एक 45 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं एक 30 वर्षीय युवक जख्मी हो गया. मृतक की पहचान रोहतास जिले के डालमिया नगर थाना क्षेत्र के मोनिया बिगहा निवासी पिंटिस कुमार के रूप में हई है. वहीं उसी गांव का गोलू सोवर जख्मी हो गया.

जब तक पुलिस पहुंचती देर हो चुकी थी

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना डायल 112 और एनटीपीसी खैरा थाना को दी गई. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष परमजीत कुमार मंडल, एसआई दीपक कुमार और डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची. हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी. पुलिस को पहुंचने से पहले ही एक युवक की मौत हो गयी थी. दूसरे युवक को ग्रामीणों ने भीड़ से छुड़ाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण पहुंचाया, जहां के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

परिजनों में पसरा मातम

मृतक की शिनाख्त होने के बाद घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी गई. सूचना पर परिजन पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठें. इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया. सदर अस्पताल में इलाजरत जख्मी युवक ने बताया कि झूठा आरोप लगाकर उक्त दोनों युवकों के साथ ग्रामीणों द्वारा मारपीट की गई है, जिसमें उसके साथी की मौत हो गई है. उसने बताया कि वह गांव में घूम-घूम कर शहद छुड़ाने का काम करता है.

इसे भी पढ़ें: संघर्ष से सफलता तक: आकाश कुमार ने बिहार में पाया 7वां स्थान, आईआईटी और सिविल सेवा का है सपना

ग्रामीणों ने बताया क्यों की पिटाई

पिछले कई दिनों से वह अपने साथियों के साथ बड़की सलैया गांव में रह रहा था. शुक्रवार की शाम उसने पिंटीस के साथ शराब पी लिया था. नशे में उसे पता नहीं चला और वह पथरा गांव में पहुंच गया, जहां शनिवार की अहले सुबह करीब तीन बजे ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. पूछताछ पर संतुष्ट जवाब न मिलने पर ग्रामीणों ने शोरगुल मचाया और दोनों की जमकर पिटाई कर दी, जिससे एक युवक की मौत हो गयी. वहीं एक जख्मी हो गया.

पथरा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि पांच से सात की संख्या में लोग वहां पहुंचे थे. इनलोगों की एक टीम थी. इसके बाद उक्त लोगों ने पथरा गांव के ही छोटन खान के बंद घर का ताला तोड़कर चोरी करने की फिराक से घर में घुस गए. किसी तरह ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई. ग्रामीणों ने सभी को चारों तरफ से घेर लिया और जमकर पिटाई कर दी. इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर साथ रहे कुछ लोग फरार हो गए. वहीं भीड़ में पिंटिस और गोलू फंस गए.

मारपीट के दौरान जब पिंटिस मूर्छित दिखा तो उसे छोड़ दिया और गोलू को अस्पताल भिजवाया. इसके बाद ग्रामीणों द्वारा ही घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने बताया कि किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य साक्ष्य के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar: गड़बड़ी की तो खैर नहीं, बिहार में चप्पे-चप्पे पर राज्य और केन्द्रीय पुलिस बलों की तैनाती, डीजे बजाया तो होगी कार्रवाई

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version