मदनपुर ब्लॉक, थाना व सीआरपीएफ कैंप पर हमले में था शामिल औरंगाबाद/मदनपुर. औरंगाबाद पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हाथ लगने की चर्चा है. मदनपुर ब्लॉक, थाना और सीआरपीएफ कैंप पर हमले में शामिल अप्राथमिकी अभियुक्त नक्सली शिव कुमार भोक्ता को गिरफ्तार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि, पुलिस के पदाधिकारियों ने कुछ भी बताने से इन्कार किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मदनपुर थाना क्षेत्र के निमीडीह गांव निवासी शिव कुमार भोक्ता को मदनपुर थाने की पुलिस और एसटीएफ द्वारा घर से गिरफ्तार किया गया है. थाने में उससे काफी देर तक पूछताछ भी की गयी है. पुलिस के समक्ष क्या राज उगला और किन-किन मामलों में वह शामिल था, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है. सूत्रों से यह भी जानकारी मिली कि कई वर्ष से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. कई दफे उसके ठिकाने पर छापेमारी भी हुई, लेकिन हर बार वह पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. गुप्त सूचना पर उसके गांव की घेराबंदी की गयी और फिर उसे दबोच लिया गया. ज्ञात हो कि मदनपुर प्रखंड के ब्लॉक, थाना और सीआरपीएफ कैंप पर पूर्व में नक्सली हमले हो चुके है. इस मामले में कई नक्सलियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि गिरफ्तार नक्सली कई बड़े कांडों में शामिल हो चुका है.
संबंधित खबर
और खबरें