औरंगाबाद में वसूली करने पहुंचे नक्सलियों ने पुलिस पर की फायरिंग, देशी कट्टा व 11 कारतूस के साथ गिरफ्तार
पटना पटना द्वारा मिली गुप्त सूचना के आधार पर औरंगाबाद पुलिस ने लेवी की वसूली करने आए दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया. वैसे तो नक्सली 6 की संख्या में आए थे पर चार भागने में सफल रहें.
By Anand Shekhar | March 16, 2024 6:22 PM
औरंगाबाद जिले के पौथु थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. लेवी की रकम वसूलने आये दो कुख्यात नक्सलियों को हथियार और लेवी रसीद व अन्य सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, इस दौरान कई नक्सली भागने में सफल रहे. यह कार्रवाई एसटीएफ पटना द्वारा दी गयी गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. बड़ी बात यह है कि नक्सलियों ने पुलिस को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग भी की. हालांकि पुलिसकर्मियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है. इस घटना की जानकारी एसडीपीओ संजय कुमार पांडे ने दी.
एसटीएफ पटना की सूचना पर औरंगाबाद पुलिस ने की कार्रवाई
एसडीपीओ ने बताया कि 15 मार्च को एसटीएफ पटना द्वारा गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों का एक दस्ता पौथु थाना क्षेत्र में घूम रहा है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. सूचना के बाद एसपी स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
6 की संख्या में थे नक्सली
पौथू थानाध्यक्ष आकाश कुमार ने जिला बल व एसटीएफ की टीम के साथ बनाही करमा की ओर जाने वाली मुख्य सड़क के उत्तर की ओर पगडंडी पर नक्सलियों को घेर लिया. इसी क्रम में पुलिस को देख छह की संख्या में आये नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. थानाध्यक्ष ने सूझबूझ का परिचय देते हुए नक्सलियों की गोलीबारी से बचते हुए पुलिस टीम के साथ दो नक्सलियों को पकड़ लिया. हालांकि, बाकी नक्सली भाग निकले.
गिरफ्तार नक्सलियों के पास से ये हुआ बरामद
गिरफ्तार नक्सलियों में गोह थाना क्षेत्र के जुझारपुर गांव निवासी गनेशी यादव के पुत्र ललन यादव और काली बिगहा गांव निवासी संतन भगत के पुत्र सर्वेश भगत उर्फ श्रवण निराला शामिल हैं .बारी-बारी से जब नक्सलियों की तलाशी ली गयी तो सर्वेश के पास से एक देशी कट्टा, फायर किया हुआ एक खोखा और जेब से छह जिंदा कारतूस के साथ माओवादी पर्चा बरामद हुआ.
ललन यादव के पास से भी एक देशी कट्टा, चेंबर से फायर किया गया खोखा, जेब से पांच जिंदा कारतूस और भाकपा माओवादी से संबंधित पर्चा मिला है. इस मामले में पौथू थाना कांड संख्या 18/24 के रूप में प्राथमिकी दर्ज की गयी तथा गिरफ्तार दोनों नक्सलियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
भट्ठा मालिकों से नक्सली वसूलते थे लेवी
एसडीपीओ ने बताया कि ललन यादव का आपराधिक इतिहास रहा है. कई मामलों में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. कई थानों में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नक्सली ईंट भट्ठों से लेवी की वसूली कर रहे है. लेवी के पैसों से वे चुनाव को बाधित करने और दहशत फैलाने की योजना बना रखे है. जब पुलिस की टीम उस इलाके में पहुंची और नक्सलियों को जब एहसास हुआ कि जब वे पुलिस से घिर गये है तो फायरिंग शुरू कर दिया. पुलिस ने भी अपनी सुझ-बूझ से दो नक्सलियों को दबोच लिया. हालांकि अन्य चार नक्सली फरार हो गये .पूछताछ के दौरान गिरफ्तार नक्सलियों ने खुलासा किया है कि वे ईंट भट्ठा मालिकों से लेवी वसूलते थे.
यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .