Bihar News: औरंगाबाद में नक्सलियों ने मचाया उत्पात, चेक डैम निर्माण में लगी मशीन में लगाई आग

Bihar News: औरंगाबाद में वन विभाग द्वारा बनाए जा रहे चेक डैम में लगी मशीन को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है. पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर रही है.

By Anand Shekhar | January 29, 2025 5:01 PM
an image

Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले में गिधवा नाला पर वन विभाग द्वारा बनाए जा रहे चेकडैम पर मंगलवार की रात नक्सलियों ने हमला कर दिया. इस दौरान नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगी पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. हालांकि पुलिस ने फिलहाल घटना पर कोई आधिकारिक बयान देने से इनकार कर दिया है. यह घटना जिले के मदनपुर प्रखंड की दक्षिण उमगा पंचायत में घटी है.

नक्सलियों ने पोकलेन में लगाई आग

स्थानीय सूत्रों के अनुसार निर्माण कार्य जारी रहने से नक्सली संगठन नाराज था. उन्होंने पहले भी काम बंद करने की चेतावनी दी थी. इसके बावजूद जब काम जारी रहा तो देर रात नक्सलियों ने मौके पर हमला कर दिया और पोकलेन मशीन में आग लगा दी. देर रात तक आग की लपटें दिखाई देती रहीं.

मौके पर नहीं पहुंची है पुलिस

घटना के घंटों बीत जाने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है. पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से विकास कार्य बाधित हो रहे हैं और प्रशासन की निष्क्रियता से नक्सलियों का मनोबल बढ़ रहा है.

Also Read: MP अजय मंडल में पत्रकारों को दौरा-दौराकर पीटा, समर्थकों ने भी भद्दी गलियां, Video हुआ वायरल

प्रशासन से सुरक्षा कड़ी करने की मांग

वन विभाग द्वारा गिधवा नाला पर चेक डैम निर्माण कार्य को क्षेत्र में जल संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण परियोजना मानी जा रही थी. लेकिन नक्सली गतिविधियों के कारण इस क्षेत्र में विकास कार्यों की गति धीमी हो गई है. चेक डैम निर्माण कार्य ठप हो गया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा कड़ी करने और विकास कार्य जल्द पूरा करने की मांग की है. उनका कहना है कि अगर समय रहते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए तो नक्सलियों की गतिविधियां और बढ़ सकती हैं.

Also Read: Mahakumbh Stampede: बिहार बीजेपी चीफ ने बताया आखिर मची भगदड़, दिलीप जायसवाल बोले- हमने सोचा था कि इतनी…

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version