प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक नये भारत का निर्माण हो रहा : पीयूष

मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरा होने पर सर्किट हाउस में भाजपा ने किया प्रेसवार्ता

By SUDHIR KUMAR SINGH | June 12, 2025 5:59 PM
an image

मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरा होने पर सर्किट हाउस में भाजपा ने किया प्रेसवार्ता प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर. मोदी सरकार के 11 वर्ष सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के पूरे होने पर गुरुवार को दानी बिगहा स्थित सर्किट हाउस में भाजपा द्वारा प्रेस वार्ता सह प्रोफेशनल मीट का आयोजन किया गया. इसमें भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता पीयूष शर्मा सहित अन्य शामिल हुए. अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष विजेंद्र चंद्रवंशी व संचालन जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी ने किया. प्रदेश प्रवक्ता पीयूष शर्मा ने मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर कहा कि देश के इतिहास में मोदी सरकार का यह कार्यकाल स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जायेगा. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सोच में जहां तकनीक है, वहां तरक्की है. जहां भाजपा सरकार है, वहां गरीब का कल्याण है. शासन अब सेवा है. सरकार अब सहभागी है. आज आर्थिक उन्नति में भारत 11 वें में से चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बनी है. 60 वर्षों में एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था से 11 वर्षों में चार ट्रिलियन तक की छलांग हुआ है. 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आये हैं. प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत देश के 55 करोड़ लोगों का बैंक खाता खुला है. वहीं भारत इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भारत माला, सागरमाला, उड़ान योजना से सड़क, बंदरगाह और हवाईअड्डे के संपर्क में क्रांति आई है. चिकित्सा के क्षेत्र का भविष्य उज्जवल हुआ है. 2014 में मेडिकल कालेजों की संख्या 387 थी. आज 2025 में 780 हो गई है. आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 करोड़ गरीब परिवारों को पांच लाख रुपये का मुफ्त इलाज हुआ है. 6.5 करोड़ लोगों को 81,979 करोड़ का लाभ मिला है. आज हर साल एक नया आईआईटी और आईआईएम खुल रहा है. हर हफ्ते एक नये विश्वविद्यालय की स्थापना और हर दिन एक नये कालेज का उद्घाटन हो रहा है. कॉलेजों, यूनिवर्सिटी आदि की संख्या बढ़ रही है. पीएम श्री के तहत 14,502 विद्यालय विकसित हो चुके हैं. एम्स की संख्या आठ से बढ़कर 23 हो गयी है. किसान कल्याण के लिए अबतक का सबसे बड़ा बजट आया है. किसान सम्मान निधि से 12 करोड़ किसानों को प्रतिवर्ष छह हजार रुपये की सहायता दी जा रही है. 3.7लाख करोड़ सीधे खाते में भेजे जा रहे हैं. आज धान के एमएसपी में 80 प्रतिशत और गेहूं में 75 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि धारा 370 की समाप्ति, देश में सीएए लागू, ट्रिपल तलाक की समाप्ति, महिला आरक्षण, डिजिटल क्रांति, जन औषधि केंद्र, मिशन चंद्रयान, नई संसद भवन , करतारपुर कारिडोर, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, भारत मंडपम, आवास योजना सहित सभी क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल हुई है. इन 11 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने एक नये भारत का निर्माण किया है. यह 11 साल सेवा , सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित है. प्रेस वार्ता में प्रदेश मंत्री मुकेश शर्मा, कार्यक्रम प्रभारी सीडी शर्मा, जिला प्रभारी मनोज कुशवाहा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक सिंह, महामंत्री सतीश सिंह, वैभव विशाल टैगोर, उपाध्यक्ष शारिका शेखर, रंजीत कुशवाहा, जितेंद्र गुप्ता, रंजय अग्रहरि, विवेक कुमार, रंजीत कुशवाहा, विकास काली सहित अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version