जिले के बॉर्डर पर रोके जा रहे ट्रक, जाम हटाने उतरा प्रशासन, विधायक ने डीएम को लिखा पत्र
एनएच 139 औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ पर बालू के वाहनों के कारण लगातार तीसरे दिन भी दाउदनगर के पटना रोड में केरा से शमशेर नगर-ठाकुर बिगहा तक व तरारी से डीएवी के आगे तक भीषण जाम का नजारा देखने को मिला. जाम इस कदर बढ़ गया कि जाम को हटवाने और ट्रैफिक रेगुलेशन के लिए स्वयं एसडीओ अमित राजन, एसडीपीओ कुमार ऋषिराज जिला खनन पदाधिकारी के साथ सड़क पर उतर पड़े. सीओ शैलेंद्र कुमार यादव व थानाध्यक्ष विकास कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे. काफी मशक्कत के बाद सड़क पर खड़े दो लेन के वाहनों को एक लेन में कराया गया. नहर रोड को खाली कराया गया. एनएच 139 पर लगे वाहनों के चालकों को सख्त हिदायत दी गयी कि एक ही लेन में वाहन लगाना है. दूसरे लेन में वाहन नहीं लगना चाहिए. कई घंटे तक प्रशासनिक पदाधिकारियों व पुलिस ने इसके लिए अभियान चलाया. एसडीपीओ ने बताया कि औरंगाबाद जिले में बालू का रेट कम हो जाने के कारण अचानक से ट्रकों की संख्या बहुत अधिक बढ़ गयी है. इसके कारण ट्रैफिक व्यवस्था व्यवस्था प्रभावित हुई है. अरवल, भोजपुर समेत अन्य जिलों की अपेक्षा जिले में बालू का रेट कम है. उन्होंने बताया कि औरंगाबाद-अरवल और औरंगाबाद-रोहतास बॉर्डर पर दूसरी ओर से आने वाले ट्रकों को रुकवा दिया गया है. अभी जितने वाहन दाउदनगर में सड़क पर या डंपिंग स्थल पर लगे हुए हैं, उनके निकलने के बाद ही उन वाहनों को आने दिया जायेगा.
जाम से परेशान रहे यात्री
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है