नहर में तीन शव होने की सूचना पर 18 घंटे तक नहर में पानी को रखा बंद, दो शव हुए बरामद

नवीनगर से लेकर हुसैनाबाद थाने तक की पुलिस रही परेशान, जल प्रवाह थमने से सिंचाई प्रभावित कृषि कार्य ठप

By SUJIT KUMAR | July 25, 2025 6:53 PM
an image

नवीनगर से लेकर हुसैनाबाद थाने तक की पुलिस रही परेशान, जल प्रवाह थमने से सिंचाई प्रभावित कृषि कार्य ठप औरंगाबाद/कुटुंबा. उत्तर कोयल मुख्य नहर में एक ही साथ तीन-तीन शव होने की सूचना पर बराज का गेट डाउन कर पानी बंद रखा गया. हालांकि, नहर का जल प्रवाह बंद होने से खेतों की सिंचाई प्रभावित हुई. जानकारी के अनुसार, बुधवार को झारखंड पुलिस को नहर में एक महिला को डूबने की सूचना मिली थी. इसके पश्चात हुसैनाबाद व हैदरनगर से लेकर मोहम्मदगंज की पुलिस तुरंत हैरत में आयी. शव को ढूंढ़ने के लिए वहां की पुलिस ने जल संसाधन विभाग के कंट्रोल रूम से संपर्क कर नहर को बंद करवाया. इसके बाद 18 घंटे तक नहर को बंद रखा गया. हालांकि, इस बीच शव को पता लगाने के लिए झारखंड से लेकर नवीनगर की पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इधर, नवीनगर के अपर थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि इसी थाना क्षेत्र के सिंचाई कॉलोनी व बारा गांव के बीच से कोयल मुख्य नहर से एक 30 वर्ष के अज्ञात युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्ट्या युवक की हत्या प्रतीत होता है. हुसैनाबाद के थानाध्यक्ष अफजल अंसारी ने बताया कि इसी थाना क्षेत्र के देवान बिगहा गांव के समीप से 50 वर्षीया महिला का शव बरामद कर लिया गया है. ऐसे इस बात की चर्चा चल रही है कि रील बनाने के दौरान एक किशोर बिहार-झारखंड के बॉर्डर एरिया स्थित 103 से आरडी के समीप नहर में गिरकर तेज जल प्रवाह के साथ बह गया है. ऐसे हुसैनाबाद की पुलिस घटना की पुष्टि नहीं कर रही है. बराज के एग्जीक्यूटीव इंजीनियर विनीत प्रकाश ने बताया कि शव बरामद होने के बाद शुक्रवार की सुबह 9:45 बजे से मुख्य नहर का संचालन पुनः शुरू कर दिया गया है. फिलहाल बराज से 1500 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है. जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता गजेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि भीम बराज मोहम्मदगंज में पानी की कमी नहीं है. वाटर पौंड लेबल मेंटन करने के बाद 36 हजार पानी डाउन साइड में डिस्चार्ज किया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version