पंचायत उप चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन तीन ने भरे पर्चे

नामांकन पत्रों की जांच 23 जून को की जायेगी, जिसके बाद वैध उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित की जायेगा. इसके उपरांत नाम वापसी की प्रक्रिया होगी

By SUJIT KUMAR | June 20, 2025 6:15 PM
an image

दाउदनगर.

दाउदनगर प्रखंड की चार पंचायतों में अलग-अलग पदों के लिए हो रहे पंचायत उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गयी. नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने तक कुल पांच उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. अंतिम दिन कुल तीन उम्मीदवारों ने प्रखंड कार्यालय में सहायक निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया. कनाप पंचायत के वार्ड संख्या 12 से रविरंजन पटेल ने वार्ड सदस्य, शमशेरनगर पंचायत के वार्ड संख्या सात से पंच पद के लिए टिंकू कुमार, चौरी पंचायत के वार्ड संख्या 14 से पंच पद के लिए अशरफ मंसूरी ने नामांकन दाखिल किया है. इससे पहले मनार पंचायत के वार्ड छह में वार्ड सदस्य पद के लिए ममता देवी एवं ललन प्रसाद ने नामांकन किया है. नामांकन पत्रों की जांच 23 जून को की जायेगी, जिसके बाद वैध उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित की जायेगा. इसके उपरांत नाम वापसी की प्रक्रिया होगी.
संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version