इस बार 28 जून तक इंटर में होगा ऑनलाइन एडमिशन

इंटर में नाम लिखाने के लिए इंटिमेशन लेटर, सीएलसी, मार्क्ससीट, आधार व बैंक अकाउंट जरूरी

By SUDHIR KUMAR SINGH | June 8, 2025 6:40 PM
feature

इंटर में नाम लिखाने के लिए इंटिमेशन लेटर, सीएलसी, मार्क्ससीट, आधार व बैंक अकाउंट जरूरी

प्रतिनिधि, औरंगाबाद/कुटुंबा़

बिहार बोर्ड ने पिछले बुधवार को 11वीं कक्षा में एडमिशन लेने के लिए ओएफएसएस पोर्टल के तहत फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. इस बार 28 जून तक मैट्रिक उत्तीर्ण विद्यार्थी चयनित शिक्षण संस्थान में अपना नाम दाखिला करा सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि गर्मी की छुट्टी को देखते हुए बोर्ड ने बच्चों को विशेष मौका दिया है. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जो विद्यार्थी इंटर सत्र 2025-27 में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किये होंगे, उनके मोबाइल पर चयनित इंटर संस्थानों का मैसेज आ गया होगा. वे अपने मोबाइल में मैसेज देखकर निर्धारित डेट के अंदर ससमय एडमिशन लेने का प्रयास करेंगे. अगर, वे समय-सीमा के अंदर इंटर में नाम नहीं लिखाते हैं, तो ओएफएसएस सिस्टम से उनका नाम स्वतः हट जायेगा. आगे के दिनों में उन्हें काफी दिक्कत होगी. वैसे लापरवाह बच्चों को स्पॉट एडमिशन के दौरान मनपसंद के स्कूल या कॉलेज नहीं नसीब होगा. विदित हो कि जिले में राजकीय कृत व पल्स टू-हाइ स्कूल मिलाकर 238 तथा 20 वित्त रहित इंटरस्तरीय शिक्षण संस्थान हैं. जानकारी के अनुसार, बोर्ड ने आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स संकाय में एडमिशन लेने के लिए अलग-अलग मेधा सूची जारी की है.

इंटर में बच्चों को एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले कैफे में जाकर उन्हें अपना इंटिमेशन लेटर निकालना होगा. इसके बाद वे ऑप्शन में चयनित शिक्षण संस्थानों में जायेंगे. उन्हें साथ में इंटिमेशन लेटर, ऑरिजनल विद्यालय परित्याग प्रमाण-पत्र, मार्क्सशीट की छाया प्रति, आधार नंबर, इमेल आइडी, बैंक अकाउंट की छाया प्रति के साथ-साथ पासपोर्ट साइज के रंगीन दो फोटो आदि डाॅक्यूमेंट के साथ नामांकन कराने जाना होगा.

क्या बताते हैं डीपीओ डीपीओ ने बताया कि प्रथम मेधा सूची में चयनित बच्चों को निर्धारित तिथि के अंदर 11वीं कक्षा में एडमिशन करा लेना जरूरी है. इसके पश्चात बोर्ड क्रमशः दूसरी और तीसरी सूची जारी करेगा. एडमिशन से वंचित रह गये बच्चों को इंटरस्तरीय संस्थान में सीट रिक्त रहने पर स्पॉट एडमिशन का सहारा लेना पड़ता है. इस दौरान उन्हें काफी परेशानी होती है. गर्मी की छुट्टी होने के बावजूद भी एडमिशन को लेकर इंटरस्तरीय संस्थान को खुला रखे गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version