पंचायत उपचुनाव के नामांकन के लिए मात्र दो दिन शेष अंबा. पंचायत उप चुनाव को लेकर नामांकन के लिए मात्र दो दिन समय शेष बचा है. इस बीच कुटुंबा प्रखंड में नौ पदों में से मात्र एक वार्ड सदस्य पद के लिए प्रत्याशी ने पर्चा भरा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुटुंबा पंचायत से वार्ड नंबर 12 के लिए पंचायत सदस्य पद के लिए अविनाश कुमार ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया. प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी सह बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि कुछ प्रत्याशियों द्वारा एन आर कटवाए गए हैं, परंतु अब तक एकमात्र प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया है. विदित हो कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 14 जून से नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार नामांकन की अंतिम तिथि 20 जून है. नामांकन करने की तिथि, 21 से 23 तक सवीक्षा, 26 को अभ्यर्थी वापसी व चुनाव चिन्ह के लिए प्रतीक आवंटन, नौ जुलाई को मतदान तथा 11 जुलाई को मतगणना होनी है. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गयी है. कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत बलिया व कुटुंबा पंचायत में एक-एक वार्ड सदस्य के पद पर तथा संडा, कुटुंबा, महराजगंज, घेउरा, तेलहारा व डुमरा पंचायत में एक-एक पद पर ग्राम कचहरी पंच के चुनाव की प्रक्रिया कराई जानी है. इसके अलावे कुटुंबा पंचायत में ही सरपंच का चुनाव भी होना है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत बलिया पंचायत के वार्ड सदस्य एवं संडा पंचायत के ग्राम कचहरी पंच द्वारा अपने पद से त्यागपत्र दिया गया है, वही अन्य सभी जगह पर प्रतिनिधि की मृत्यु हो गई है.
संबंधित खबर
और खबरें

