पंचायत उपचुनाव : पांच प्रत्याशियों ने किया नामांकन, कुटुंबा में नौ पदों के लिए होगा चुनाव

चुनाव कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक विभिन्न पदों के लिए पांच प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा भरा है

By SUJIT KUMAR | June 19, 2025 5:54 PM
feature

अंबा. कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायत में रिक्त नौ पदों पर चुनाव की प्रक्रिया करायी जानी है. इसके लिए आज शुक्रवार तक प्रत्याशियों के नामांकन करने की तिथि निर्धारित है. चुनाव कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक विभिन्न पदों के लिए पांच प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा भरा है. गुरुवार को चार प्रत्याशियों ने नामांकन किया, जिसमें कुटुंबा ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए उषा देवी, कुटुंबा पंचायत से ही वार्ड 12 से सदस्य के लिए बैजनाथ मेहता, पंच पद के लिए रामजी मेहता तथा तेलहारा पंचायत से पंच पद के लिए उषा देवी ने नामांकन किया है. इससे पहले बुधवार को कुटुंबा पंचायत से वार्ड नंबर 12 से पंचायत सदस्य पद के लिए अविनाश कुमार ने नामांकन दाखिल किया था. प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी सह बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि कुछ 14 जून से नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार नामांकन की अंतिम तिथि 20 जून है. नामांकन के उपरांत 21 से 23 जून तक नामांकन की संवीक्षा की जानी है. 26 को अभ्यर्थी वापसी ले सकेंगे व चुनाव चिह्न के लिए प्रतीक आवंटन किया जायेगा. नौ जुलाई को मतदान तथा 11 जुलाई को मतगणना होनी है. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

कुटुंबा में इन पदों पर होगी चुनाव की प्रक्रिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version