भक्ति से पहले मन की तृप्ति : सावन से पहले लोग खा गये 250 क्विंटल मुर्गा-मछली

शहर के अदरी नदी समीप मछली बाजार में सुबह से देर शाम तक खरीदारों की भीड़ उमड़ती रही

By SUDHIR KUMAR SINGH | July 9, 2025 7:09 PM
an image

औरंगाबाद शहर. भोले की भक्ति से पहले लोग मन की तृप्ति में जुटे रहे. गुरुवार को गुरु पूर्णिमा है और फिर सावन की शुरूआत हो जायेगी. इसके पहले बुधवार को मुर्गा, मछली व मटन की खूब बिक्री हुई. जिले में एक दिन में ही नॉनवेज पसंद करने वाले लोग 250 क्विंटल से अधिक मुर्गा-मछली व मटन खा गये. सुबह से ही मुर्गा-मछली की दुकानों पर खरीदारी करने के लिए लोग पहुंचने लगे थे. ऐसा लगा जैसे लोगों को फिर यह नसीब नहीं होगा. इसी एहसास के साथ लोगों ने खरीदारी की. सिर्फ औरंगाबाद शहर में 50 क्विंटल से अधिक मछली की बिक्री हुई. इसके अलावा 40 क्विंटल से अधिक चिकेन की बिक्री हुई. 15 से 20 क्विंटल से अधिक मटन की बिक्री हुई. इसके अलावा जिले के कुटुंबा, नवीनगर, बारूण, ओबरा, हसपुरा, दाउदनगर, गोह, रफीगंज व मदनपुर तथा देव प्रखंडों के क्षेत्रों में भी नॉनवेज की खूब बिक्री हुई. शहर के अदरी नदी समीप मछली बाजार में सुबह से देर शाम तक खरीदारों की भीड़ उमड़ती रही. स्थिति यह हो गयी कि देर शाम होते होते मछलियां खत्म हो गयी.

मजबूरीवश तालाब से बाजार में भेजनी पड़ी मछलियां

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version