बारुण. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बारुण के विभिन्न जगहों पर योग शिविर लगा. पतंजलि योगपीठ के तत्वाधान में वेद व्यास आश्रम परिसर में और बारुण ब्लॉक परिसर में योग शिविर का आयोजन हुआ.इस दौरान मुख्य रूप से बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि आयोजन का उद्देश्य योग के महत्व को जनसामान्य तक पहुंचाना एवं जीवन में संतुलन और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना था. उन्होंने योग को भारतीय सांस्कृतिक धरोहर का एक सशक्त प्रतीक बताते हुए इसे दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आह्वान किया. मौके पर मंडल अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि रंजीत चौधरी, मयंक शास्त्री,देवा यादव,पीयूष गुप्ता, कमल किशोर गुप्ता गुलाबचंद चौधरी, रामचंद्र चौधरी,रामप्रसाद रजक, पूर्व शिक्षक राजकुमार चौधरी,दिलीप, मनीष कुमार, प्रीतम कुमार, विकास कुमार, नीलम गुप्ता, रेणु कुमारी, सोनू गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि अरविंद निषाद, मो इसरार,केदार चौधरी व अन्य लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें