गोह. औरंगाबाद पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नक्सल कांड में 25 वर्षों से फरार चले रहे एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बताया कि बंदेया थाना की पुलिस ने बेला वारिस गांव निवासी कामेश्वर यादव को गिरफ्तार किया है. वह गोह थाना कांड संख्या 41/99 का स्थायी वारंटी है. थानाध्यक्ष सूरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी करते हुए उसे गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ ने बताया कि 25 वर्ष पहले गोह थाना क्षेत्र में नक्सली घटना हुई थी. इस मामले में आरोप पत्र भी समर्पित हो चुका है. यह अभियुक्त कभी गिरफ्तार नहीं हुआ था. न्यायालय द्वारा इसके खिलाफ स्थायी वारंट निर्गत था. इस स्थायी वारंटी को गिरफ्तार करते हुए अग्रिम कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें