कहा- विद्यालय में शैक्षिक गतिविधियों को आगे बढ़ाना प्राथमिकता रहेगी
प्रतिनिधि, हसपुरा.
बिहारी लोक सेवा आयोग से नवनियुक्त प्रधानाध्यापक अंबुज कुमार ने उच्च माध्यमिक विद्यालय अहियापुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार सिंह के समक्ष योगदान दिया. इससे पहले अंबुज कुमार केशव सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय बारुण में उच्च माध्यमिक शिक्षक के रूप में कार्यरत थे. योगदान के बाद विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य व विद्यालय के शिक्षकों -शिक्षकेतर कर्मियों ने फूल माला से उनका स्वागत किया. इसके बाद विद्यालय परिवार ने नवनियुक्त प्रधानाध्यापक के समक्ष एक-दूसरे का परिचय दिया . पदभार ग्रहण करने के बाद प्रधानाध्यापक अंबुज कुमार ने कहा कि विद्यालय में शैक्षिक गतिविधियों को आगे बढ़ाना प्राथमिकता रहेगी. जनवादी लेखक संघ ने भी उनको अंग वस्त्र देकर स्वागत किया. मौके पर जनवादी लेखक संघ के सचिव अलखदेव प्रसाद अचल, कोषाध्यक्ष शंभू शरण सत्यार्थी, सदस्य प्रेम कुमार , डॉ राजेश विचारक, पंकज कुमार,रंजीत कुमार रत्ना, रणधीर कुमार, श्रीकांत प्रसाद,क्रिजय कुमार, मनोज कुमार, वरुण कुमार,लालू कुमार, गौरव कुमार, धर्मेंद्र कुमार, इरफान,प्रियंका कुमारी,गोपेंद्र गौतम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है